{"_id":"6913a374c4971a0e7606320e","slug":"woman-stabbed-after-failing-to-rape-man-aligarh-news-c-118-1-ldh1001-101390-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh News: दुष्कर्म में विफल रहने पर महिला को चाकू मारा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh News: दुष्कर्म में विफल रहने पर महिला को चाकू मारा
संवाद न्यूज एजेंसी, अलीगढ़
Updated Wed, 12 Nov 2025 02:28 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रोरावर थाना क्षेत्र के शाहजमाल चौकी इलाके में मंगलवार की सुबह घर में अकेली महिला के साथ उसके जेठ ने दुष्कर्म करने की कोशिश की। विरोध करने पर चाकू से गर्दन पर वार करके उसे घायल कर दिया और फरार हो गया। पड़ोसियों ने महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
घायल महिला ने बताया कि मंगलवार की सुबह वह घर पर अकेली थी। इस दौरान आरोपी जेठ घर में घुस आया और दरवाजा अंदर से बंद कर दिया। जेठ ने उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की। उसने विरोध किया तो आरोपी ने गुस्से में आकर चाकू से उसकी गर्दन पर वार कर दिया और उसे मरा हुआ समझकर भाग गया।
महिला की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंच गए और महिला को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। महिला ने बताया कि आरोपी शराब पीने का आदी है। उसका पहले भी परिवार में विवाद होता रहा है। कोतवाल विजय सिंह ने बताया कि पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उसकी तलाश में टीमें दबिश दे रही हैं। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Trending Videos
घायल महिला ने बताया कि मंगलवार की सुबह वह घर पर अकेली थी। इस दौरान आरोपी जेठ घर में घुस आया और दरवाजा अंदर से बंद कर दिया। जेठ ने उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की। उसने विरोध किया तो आरोपी ने गुस्से में आकर चाकू से उसकी गर्दन पर वार कर दिया और उसे मरा हुआ समझकर भाग गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
महिला की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंच गए और महिला को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। महिला ने बताया कि आरोपी शराब पीने का आदी है। उसका पहले भी परिवार में विवाद होता रहा है। कोतवाल विजय सिंह ने बताया कि पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उसकी तलाश में टीमें दबिश दे रही हैं। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।