{"_id":"6916e48ba7f4a70df00a9f38","slug":"120-lawyers-found-to-have-fake-degrees-in-the-voter-list-for-the-bar-council-elections-2025-11-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP : बार कौंसिल के चुनाव की वोटर लिस्ट में 120 वकीलों की डिग्रियां मिलीं फर्जी, आज से शुरू होगा नामांकन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP : बार कौंसिल के चुनाव की वोटर लिस्ट में 120 वकीलों की डिग्रियां मिलीं फर्जी, आज से शुरू होगा नामांकन
अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Published by: विनोद सिंह
Updated Fri, 14 Nov 2025 01:42 PM IST
सार
उत्तर प्रदेश बार कौंसिल के 25 सदस्यों के चुनाव के लिए नामांकन शुक्रवार से शुरू होंगे। इस बार 2,49,808 अधिवक्ता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सत्यापन में 120 वकीलों की डिग्रियां फर्जी पाई गई हैं।
विज्ञापन
बार कौंसिलउत्तर प्रदेश चुनाव में नामांकन आज से शुरू हुआ।
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
विस्तार
उत्तर प्रदेश बार कौंसिल के 25 सदस्यों के चुनाव के लिए नामांकन शुक्रवार से शुरू होंगे। इस बार 2,49,808 अधिवक्ता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सत्यापन में 120 वकीलों की डिग्रियां फर्जी पाई गई हैं। यह जानकारी बार कौंसिल के सचिव और चुनाव अधिकारी राम किशोर शुक्ल ने दी। उन्होंने बताया कि चार चरणों में होने वाला मतदान 16 जनवरी से 31 जनवरी तक चलेगा। यह पहली बार है जब मतदाता अधिवक्ताओं की डिग्रियों और शैक्षिक प्रमाणपत्रों का सत्यापन कराया गया है।
Trending Videos
सत्यापन में करीब 70 प्रतिशत अधिवक्ताओं की डिग्रियां सही पाई गईं। वहीं, 30 प्रतिशत के प्रमाणपत्रों का सत्यापन अभी जारी है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत 31 जनवरी तक चुनाव कराना अनिवार्य है। जिनकी डिग्रियां फर्जी पाई गई हैं, उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई बार कौंसिल ऑफ इंडिया के निर्देश पर होगी। वहीं, जिन अधिवक्ताओं को न्यायालय या अनुशासन समिति ने डिबार किया है, उनके नाम भी सूची में शामिल नहीं किए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
चुनाव कार्यक्रम
नामांकन: 14 से 19 नवंबर
नामांकन-जांच: 20 व 21 नवंबर
नाम वापसी: 27 नवंबर
अंतिम सूची: 28 नवंबर
मतदान (चार चरणों में)
पहला: 16-17 जनवरी
दूसरा: 20-21 जनवरी
तीसरा: 27-28 जनवरी
चौथा: 30-31 जनवरी