{"_id":"69145e1e60fdaa3f26053058","slug":"delhi-blast-even-during-her-mbbs-studies-dr-shaheen-did-not-socialize-much-with-her-colleagues-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi Blast : एमबीबीएस की पढ़ाई के दौरान भी डॉ.शाहीन साथियों से नहीं रखती थी ज्यादा मेलजोल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi Blast : एमबीबीएस की पढ़ाई के दौरान भी डॉ.शाहीन साथियों से नहीं रखती थी ज्यादा मेलजोल
अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Published by: विनोद सिंह
Updated Wed, 12 Nov 2025 03:44 PM IST
सार
दिल्ली धमाके के मामले में गिरफ्तार संदिग्ध डॉ.शाहीन ने प्रयागराज के मोतीलाल नेहरू राजकीय मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई की है। मेडिकल कॉलेज के सूत्रों के मुताबिक डॉ.शाहीन ने 1996 बैच में एमबीबीएस में दाखिला लिया था।
विज्ञापन
डॉ. शाहीन।
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
विस्तार
दिल्ली धमाके के मामले में गिरफ्तार संदिग्ध डॉ.शाहीन ने प्रयागराज के मोतीलाल नेहरू राजकीय मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई की है। मेडिकल कॉलेज के सूत्रों के मुताबिक डॉ.शाहीन ने 1996 बैच में एमबीबीएस में दाखिला लिया था। एमबीबीएस की पढ़ाई और इंटर्नशिप 2002 में पूरी की थी।
Trending Videos
डॉ.शाहीन मेडिकल कॉलेज कैंपस के गर्ल्स हॉस्टल में ही रहती थी। सूत्रों के मुताबिक शुरुआत से ही उसका अपने साथियों से ज्यादा मेलजोल नहीं था। एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने के बाद डॉ.शाहीन ने फार्माकोलॉजी में एमडी की डिग्री हासिल की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
2006-07 में यूपी लोक सेवा आयोग से डॉ.शाहीन का चयन कानपुर नगर के गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल (जीएसवीएम) कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हुआ था। 2009-10 में डॉ. शाहीन का तबादला कन्नौज मेडिकल कॉलेज हो गया। इसके बाद 2013 में दोबारा डॉ.शाहीन कानपुर मेडिकल कॉलेज लौट आई थी।
यहां दोबारा आने के बाद से ही उसकी गतिविधियां संदिग्ध हो गई थीं। वह कुछ देश विरोधी तत्वों के संपर्क में आ गई थी। इसके बाद लगातार नौकरी पर मौजूद न रहने के कारण 2021 में सरकार ने उसकी सेवाएं समाप्त कर दीं। सईद अहमद अंसारी की पुत्री डॉ.शाहीन लखनऊ की रहने वाली है। सईद अहमद की तीन संतानों में डॉ.शाहीन दूसरे नंबर पर है।