कर्नलगंज में अधिवक्ताओं के दो गुटों के बीच हुए विवाद के बाद जमकर बवाल हुआ। दोनों पक्षों के बीच पहले कचहरी परिसर में मारपीट हुई। इसके बाद दोनों पक्ष कर्नलगंज थाने में आमने-सामने हो गए जिसके बाद वहां पुलिस की मौजूदगी में जमकर लात-घूंसे चले। यही नहीं सड़क के बाहर भी दौड़ा-दौड़ाकर एक-दूसरे को पीटा गया। मामले में दोनों पक्षों की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस का कहना है कि जांच पड़ताल की जा रही है।
कचहरी परिसर में रोज की तरह शुक्रवार को भी कामकाज चल रहा था। सुबह 11 बजे के करीब लॉकअप के पास बने चैंबर में कुछ वकील बैठे थे। अचानक यहां काला कोट पहने और खुद को अधिवक्ता बताने वाले करीब एक दर्जन लोग पहुंच गए और उनका पहले से बैठे अधिवक्ताओं से विवाद होने लगा। देखते ही देखते बात बढ़ गई और वहां मारपीट शुरू हो गई। इससे अफरातफरी मच गई।
कचहरी परिसर में रोज की तरह शुक्रवार को भी कामकाज चल रहा था। सुबह 11 बजे के करीब लॉकअप के पास बने चैंबर में कुछ वकील बैठे थे। अचानक यहां काला कोट पहने और खुद को अधिवक्ता बताने वाले करीब एक दर्जन लोग पहुंच गए और उनका पहले से बैठे अधिवक्ताओं से विवाद होने लगा। देखते ही देखते बात बढ़ गई और वहां मारपीट शुरू हो गई। इससे अफरातफरी मच गई।