Prayagraj : तेज रफ्तार बाइक असंतुलित होकर पानी भरे गड्ढे में गिरी, शिक्षक की मौत
मेजा इलाके के भसुंदर कला गांव के समीप बुधवार सुबह अनियंत्रित होकर बाइक सवार शिक्षक पार्थ तिवारी (25) सड़क के किनारे पानी भरे गड्ढे में जा गिरे। जिससे उनकी मौत हो गई। वह अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे।
विस्तार
मेजा इलाके के भसुंदर कला गांव के समीप बुधवार सुबह अनियंत्रित होकर बाइक सवार शिक्षक पार्थ तिवारी (25) सड़क के किनारे पानी भरे गड्ढे में जा गिरे। जिससे उनकी मौत हो गई। वह अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे। घटना की जानकारी होने पर बदहवास हालात में मौके पर पहुंचे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल रहा।
बता दें कि मेजा थाना क्षेत्र के जनवार गांव के समाजसेवी सिद्धांत तिवारी का इकलौता बेटा पार्थ तिवारी लखनपुर के राष्ट्रीय शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज में शिक्षण कार्य करते थे। वह बुधवार को बाइक से किसी काम से भसुंदर गांव जा रहे थे। वह जैसे ही भसुंदर कला के समीप पहुंचे वैसे से अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पानी भरे गड्ढे में जा गिरे। जिससे उनकी मौत हो गई। कुछ देर में लोग वहां मौके पर पहुंचकर उन्हें बाहर निकाला लेकिन तब तक उनकी जान चली गई थी।
घटना की जानकारी होने पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लग गया। बेटे की मौत होने से समाजसेवी सिद्धांत तिवारी के घर का चिराग बुझ गया। उनका रो रोकर बुरा हाल है। बुधवार शाम को सिरसा के छतवा गंगा घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार के दौरान नित्यानन्द उपाध्याय, गंगा प्रसाद मिश्र, अशोक सिंह, सुशील मिश्रा, इन्द्रदेव शुक्ला, शमी शुक्ला सहित सैकड़ों की तादाद में स्थानीय लोग मौजूद रहे।