अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद से तीनों वैरागी अणियों के अलग होने के दावे को रविवार को परिषद के महामंत्री महंत हरि गिरि ने खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि तीनों वैरागी अखाड़ों में से किसी के भी जिम्मेदार प्रतिनिधि या महंत ने अभी तक परिषद से अलग होने की बात नहीं कही है। ऐसे में किसी के भी बयान जारी कर देने से इसे तूल नहीं दिया जाना चाहिए। शनिवार को दिगंबर अणि अखाड़े के प्रतिनिधि बाबा हठयोगी दिगंबर ने तीनों वैरागी अणियों के परिषद से अलग होने का दावा किया था।
हरिद्वार कुंभ के तहत तीनों वैरागी अखाड़ों में किसी तरह का काम न होने से नाराजगी है। कहा जा रहा है कि इससे खफा तीनों अणियों ने अखाड़ा परिषद से अलग होने की चेतावनी दी थी। रविवार को अखाड़ा परिषद महामंत्री महंत हरि गिरि ने अमर उजाला से बातचीत में कहा कि किसी संगठन या पदाधिकारी पर उंगली उठाने का आधार होना चाहिए। अखाड़ा परिषद एक है और एक ही रहेगा। उन्होंने कहा कि जबतक तीनों अणियों के महंत या प्रमुख इस मसले पर कोई सार्वजनिक टिप्पणी नहीं देते, तबतक इस तरह की बात नहीं की जानी चाहिए।
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद से तीनों वैरागी अणियों के अलग होने के दावे को रविवार को परिषद के महामंत्री महंत हरि गिरि ने खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि तीनों वैरागी अखाड़ों में से किसी के भी जिम्मेदार प्रतिनिधि या महंत ने अभी तक परिषद से अलग होने की बात नहीं कही है। ऐसे में किसी के भी बयान जारी कर देने से इसे तूल नहीं दिया जाना चाहिए। शनिवार को दिगंबर अणि अखाड़े के प्रतिनिधि बाबा हठयोगी दिगंबर ने तीनों वैरागी अणियों के परिषद से अलग होने का दावा किया था।
हरिद्वार कुंभ के तहत तीनों वैरागी अखाड़ों में किसी तरह का काम न होने से नाराजगी है। कहा जा रहा है कि इससे खफा तीनों अणियों ने अखाड़ा परिषद से अलग होने की चेतावनी दी थी। रविवार को अखाड़ा परिषद महामंत्री महंत हरि गिरि ने अमर उजाला से बातचीत में कहा कि किसी संगठन या पदाधिकारी पर उंगली उठाने का आधार होना चाहिए। अखाड़ा परिषद एक है और एक ही रहेगा। उन्होंने कहा कि जबतक तीनों अणियों के महंत या प्रमुख इस मसले पर कोई सार्वजनिक टिप्पणी नहीं देते, तबतक इस तरह की बात नहीं की जानी चाहिए।