Prayagraj News : दिल्ली में धमाके के बाद 16 हजार रेल यात्रियों ने निरस्त कराए टिकट, एनसीआर में हाई अलर्ट
दिल्ली में धमाके के बाद प्रयागराज मंडल में दिल्ली जाने वाले तकरीबन 16 हजार यात्रियों ने अपने टिकट निरस्त करा दिए। इनमें से चार हजार टिकट प्रयागराज जंक्शन व आसपास के स्टेशनों से बुक कराए गए थे।
विस्तार
दिल्ली में धमाके के बाद प्रयागराज मंडल में दिल्ली जाने वाले तकरीबन 16 हजार यात्रियों ने अपने टिकट निरस्त करा दिए। इनमें से चार हजार टिकट प्रयागराज जंक्शन व आसपास के स्टेशनों से बुक कराए गए थे। वहीं उत्तर मध्यम रेलवे (एनसीआर) भी हाई अलर्ट पर है। मंगलवार को वंदे भारत समेत दिल्ली जाने वाली सभी ट्रेनों में व्यापक चेकिंग अभियान चलाया गया।
एनसीआर के तहत मंगलवार को हर रेलवे स्टेशन प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल, आगरा आदि पर सुरक्षा बढ़ा दी गई। प्रयागराज से दिल्ली जाने और वहां से आने वाली हर ट्रेन को खंगाला जा रहा है। देर रात तक प्रयागराज जंक्शन के सभी प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया और ट्रेनों में तलाशी होती रही। इस दौरान आरपीएफ-जीआरपी के जवान पैदल गश्त करते रहे, ताकि यात्रियों में सुरक्षा को लेकर विश्वास बना रहे।
प्लेटफॉर्म नंबर एक पर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी अमित कुमार मीना के नेतृत्व में यात्रियों के सामान की जांच की गई। प्रयागराज जंक्शन पर वंदे भारत के आते ही डॉग स्क्वाड ने ट्रेन की तलाशी ली। ट्रेनों व प्लेटफॉर्म पर मेटल डिटेक्टर से बैग स्कैन किए गए। बम डिटेक्शन स्क्वाड (बीडीएस) भी लगातार सक्रिय रही।
एसपी जीआरपी प्रशांत ने कहा कि हर टीम अलर्ट मोड पर है। वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त विजय प्रकाश पंडित के अनुसार सीसीटीवी कंट्रोल रूम से जंक्शन की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। जंक्शन के सभी प्रवेश द्वारों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। यात्रियों को बताया जा रहा है कि कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तत्काल सूचना दें।