सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Prayagraj News ›   Special train will run for Sri Ganganagar and Dhanbad, NCR Railways released the timetable.

Mahakumbh : श्रीगंगानगर और धनबाद के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, एनसीआर रेलने ने जारी की समय सारिणी

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: विनोद सिंह Updated Wed, 12 Feb 2025 06:45 PM IST
सार

महाकुंभ के मौके पर रेलवे द्वारा झारखंड के धनबाद और राजस्थान के श्रीगंगानगर से प्रयागराज के लिए महाकुंभ स्पेशल का शेड्यूल जारी किया है। इन दोनों महाकुंभ स्पेशल का संचालन धनबाद से टूंडला और श्रीगंगानगर से बरौनी के बीच होगा।

विज्ञापन
Special train will run for Sri Ganganagar and Dhanbad, NCR Railways released the timetable.
प्रयागराज जंक्शन पर उमड़ी भीड़। - फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

महाकुंभ के मौके पर रेलवे द्वारा झारखंड के धनबाद और राजस्थान के श्रीगंगानगर से प्रयागराज के लिए महाकुंभ स्पेशल का शेड्यूल जारी किया है। इन दोनों महाकुंभ स्पेशल का संचालन धनबाद से टूंडला और श्रीगंगानगर से बरौनी के बीच होगा।

धनबाद से 03637 की रवानगी शनिवार 15 फरवरी की दोपहर 12140 बजे होगी। ट्रेन रात 11.35-11.40 बजे प्रयागराज जंक्शन एवं सुबह 9.00 बजे टूंडला पहुंच जाएगी। टूंडला से 03638 की रवागनी रविवार 16 फरवरी शाम 4.00 बजे प्रस्थान कर रात 1.00-1.05 बजे प्रयागराज जंक्शन एवं अगले दिन दोपहर 12.40 बजे धनबाद पहुंच जाएगी। इसी तरह राजस्थान के श्रीगंगानगर से 04723 की रवानगी 15 फरवरी की दोपहर 3.35 बजे होगी।

विज्ञापन
विज्ञापन


हनुमानगढ़, चुरू, जयपुर, आगरा फोर्ट के रास्ते ट्रेन अगले दिन शाम 7.05-7.10 बजे प्रयागराज जंक्शन एवं मंगलवार सुबह 9.00 बजे बरौनी पहुंच जाएगी। बरैनी से 04724 का संचालन सोमवार 17 फरवरी की रात 11.00 बजे होगा। प्रयागराज जंक्शन पर ट्रेन सुबह 11.15-11.20 बजे एवं अगले दिन दोपहर 2.30 बजे श्रीगंगानगर पहुंच जाएगी।

मैसूर से प्रयागराज के लिए चलेगी महाकुंभ स्पेशल

मैसूर से प्रयागराज होते हुए टूंडला के लिए महाकुंभ स्पेशल ट्रेन चलेगी। मैसूर से यह 17 फरवरी रात 9:40 बजे चलेगी। बंगलूरू, पुणे, मनमाड, जबलपुर के रास्ते महाकुंभ स्पेशल 19 फरवरी रात 2:05-2:10 बजे प्रयागराज जंक्शन व 20 फरवरी सुबह 9:30 बजे टूंडला पहुंच जाएगी। वापसी में टूंडला से महाकुंभ स्पेशल 21 फरवरी सुबह 11:30 बजे चलकर रात 8:20- 8:25 बजे प्रयागराज जंक्शन व 23 फरवरी की रात 11:00 बजे मैसूर पहुंच जाएगी। 17 कोच की इस ट्रेन में एसी थ्री के तीन, स्लीपर के दस व सामान्य-एसएलआर श्रेणी के दो-दो कोच रहेंगे। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed