Mahakumbh : श्रीगंगानगर और धनबाद के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, एनसीआर रेलने ने जारी की समय सारिणी
महाकुंभ के मौके पर रेलवे द्वारा झारखंड के धनबाद और राजस्थान के श्रीगंगानगर से प्रयागराज के लिए महाकुंभ स्पेशल का शेड्यूल जारी किया है। इन दोनों महाकुंभ स्पेशल का संचालन धनबाद से टूंडला और श्रीगंगानगर से बरौनी के बीच होगा।
विस्तार
महाकुंभ के मौके पर रेलवे द्वारा झारखंड के धनबाद और राजस्थान के श्रीगंगानगर से प्रयागराज के लिए महाकुंभ स्पेशल का शेड्यूल जारी किया है। इन दोनों महाकुंभ स्पेशल का संचालन धनबाद से टूंडला और श्रीगंगानगर से बरौनी के बीच होगा।
धनबाद से 03637 की रवानगी शनिवार 15 फरवरी की दोपहर 12140 बजे होगी। ट्रेन रात 11.35-11.40 बजे प्रयागराज जंक्शन एवं सुबह 9.00 बजे टूंडला पहुंच जाएगी। टूंडला से 03638 की रवागनी रविवार 16 फरवरी शाम 4.00 बजे प्रस्थान कर रात 1.00-1.05 बजे प्रयागराज जंक्शन एवं अगले दिन दोपहर 12.40 बजे धनबाद पहुंच जाएगी। इसी तरह राजस्थान के श्रीगंगानगर से 04723 की रवानगी 15 फरवरी की दोपहर 3.35 बजे होगी।
हनुमानगढ़, चुरू, जयपुर, आगरा फोर्ट के रास्ते ट्रेन अगले दिन शाम 7.05-7.10 बजे प्रयागराज जंक्शन एवं मंगलवार सुबह 9.00 बजे बरौनी पहुंच जाएगी। बरैनी से 04724 का संचालन सोमवार 17 फरवरी की रात 11.00 बजे होगा। प्रयागराज जंक्शन पर ट्रेन सुबह 11.15-11.20 बजे एवं अगले दिन दोपहर 2.30 बजे श्रीगंगानगर पहुंच जाएगी।
मैसूर से प्रयागराज के लिए चलेगी महाकुंभ स्पेशल
मैसूर से प्रयागराज होते हुए टूंडला के लिए महाकुंभ स्पेशल ट्रेन चलेगी। मैसूर से यह 17 फरवरी रात 9:40 बजे चलेगी। बंगलूरू, पुणे, मनमाड, जबलपुर के रास्ते महाकुंभ स्पेशल 19 फरवरी रात 2:05-2:10 बजे प्रयागराज जंक्शन व 20 फरवरी सुबह 9:30 बजे टूंडला पहुंच जाएगी। वापसी में टूंडला से महाकुंभ स्पेशल 21 फरवरी सुबह 11:30 बजे चलकर रात 8:20- 8:25 बजे प्रयागराज जंक्शन व 23 फरवरी की रात 11:00 बजे मैसूर पहुंच जाएगी। 17 कोच की इस ट्रेन में एसी थ्री के तीन, स्लीपर के दस व सामान्य-एसएलआर श्रेणी के दो-दो कोच रहेंगे।