पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से रविवार को दिन में धूप छांव के बीच बादलों ने धमाचौकड़ी मचाई। रात में करीब 40 किलोमीटर की रफ्तार से आई आंधी ने बिजली गुल करा दी। फिर गरज चमक के साथ हुई बारिश से मौसम का रुख बदल दिया। मौसम विभाग के मुताबिक मौसमी उठापटक अभी चार दिन और बनी रह सकती है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक चक्रवाती हवाओं ने जोर पकड़ा तो धूल भरी आंधी के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।
शनिवार रात तेज हवाओं संग पड़ी बौछारों के बाद रविवार भोर में बूंदाबांदी हुई। सुबह बादल छाए रहे फिर धूप खिली। बदरी के कारण दिन में धूप छांव का मौसम बना रहा। रात में मौसम ने अचानक पलटी मारी। पहले धूल भरी आंधी आई फिर गरज चमक के साथ बारिश हुई। सड़कों पर पेड़ों की डालियां और पत्तियां बिछी रहीं।
इस बीच आंधी में कहीं बिजली के तार टूटे तो कहीं जंफर उड़ने से फीडर ट्रिप कर गए। विभाग ने कई उपकेंद्रों की बिजली की आपूर्ति एहतियातन बंद कर दी। सिविल लाइंस, मम्मफोर्डगंज, अशोक नगर, तेलियरगंज, शिुवकुटी,मेंहदौरी, दारागंज, सोहबतियाबाग,अल्लापुर, बैरहना, कीडगंज, मुट्ठीगंज, बलुआघाट, मीरापुर, अतरसुइया, करेली, बेनीगंज, अटाला समेत शहर पश्चिमी के सुलेम सराय समेत अन्य क्षेत्र अंधेरे में डूब गए। बारिश के बाद धीरे-धीरे बिजली आपूर्ति शुरू की गई।
रविवार को अधिकतम तापमान करीब चार डिग्री लुढ़क गया। न्यूनतम तापमान भी मामूली अंतर के साथ कम हुआ। अधिकतम तापमान 37.3 डिग्री से 33.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री से 23.1 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। वातावरण में नमी का स्तर बढ़त दर्ज कराते हुए 76/44 प्रतिशत रहा।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता अगले चार से पांच दिन अभी बनी रह सकती है। इस दौरान बादल छाए रहेंगे। मौसम विज्ञानी प्रो.एचएन मिश्रा के मुताबिक हवाओं की रफ्तार और स्थानीय चक्रवाती प्रभाव से धूल भरी आंधी के आसार हैं। इस बीच बूंदाबांदी तो कहीं-कहीं तेज बौछारें पड़ सकती हैं। सोमवार को धूप छांव का मौसम बना रह सकता है।
--------------------
हर दिन घट रहा तापमान
दिनांक---अधिकतम तापमान----न्यूनतम तापमान
23 अप्रैल--35.4 डिग्री-------22.8 डिग्री
24 अप्रैल--36.2 डिग्री-------23.4 डिग्री
25 अप्रैल--37.3 डिग्री-------24.4 डिग्री
26 अप्रैल--33.5 डिग्री-------23.1 डिग्री
पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से रविवार को दिन में धूप छांव के बीच बादलों ने धमाचौकड़ी मचाई। रात में करीब 40 किलोमीटर की रफ्तार से आई आंधी ने बिजली गुल करा दी। फिर गरज चमक के साथ हुई बारिश से मौसम का रुख बदल दिया। मौसम विभाग के मुताबिक मौसमी उठापटक अभी चार दिन और बनी रह सकती है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक चक्रवाती हवाओं ने जोर पकड़ा तो धूल भरी आंधी के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।
शनिवार रात तेज हवाओं संग पड़ी बौछारों के बाद रविवार भोर में बूंदाबांदी हुई। सुबह बादल छाए रहे फिर धूप खिली। बदरी के कारण दिन में धूप छांव का मौसम बना रहा। रात में मौसम ने अचानक पलटी मारी। पहले धूल भरी आंधी आई फिर गरज चमक के साथ बारिश हुई। सड़कों पर पेड़ों की डालियां और पत्तियां बिछी रहीं।
इस बीच आंधी में कहीं बिजली के तार टूटे तो कहीं जंफर उड़ने से फीडर ट्रिप कर गए। विभाग ने कई उपकेंद्रों की बिजली की आपूर्ति एहतियातन बंद कर दी। सिविल लाइंस, मम्मफोर्डगंज, अशोक नगर, तेलियरगंज, शिुवकुटी,मेंहदौरी, दारागंज, सोहबतियाबाग,अल्लापुर, बैरहना, कीडगंज, मुट्ठीगंज, बलुआघाट, मीरापुर, अतरसुइया, करेली, बेनीगंज, अटाला समेत शहर पश्चिमी के सुलेम सराय समेत अन्य क्षेत्र अंधेरे में डूब गए। बारिश के बाद धीरे-धीरे बिजली आपूर्ति शुरू की गई।
रविवार को अधिकतम तापमान करीब चार डिग्री लुढ़क गया। न्यूनतम तापमान भी मामूली अंतर के साथ कम हुआ। अधिकतम तापमान 37.3 डिग्री से 33.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री से 23.1 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। वातावरण में नमी का स्तर बढ़त दर्ज कराते हुए 76/44 प्रतिशत रहा।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता अगले चार से पांच दिन अभी बनी रह सकती है। इस दौरान बादल छाए रहेंगे। मौसम विज्ञानी प्रो.एचएन मिश्रा के मुताबिक हवाओं की रफ्तार और स्थानीय चक्रवाती प्रभाव से धूल भरी आंधी के आसार हैं। इस बीच बूंदाबांदी तो कहीं-कहीं तेज बौछारें पड़ सकती हैं। सोमवार को धूप छांव का मौसम बना रह सकता है।
--------------------
हर दिन घट रहा तापमान
दिनांक---अधिकतम तापमान----न्यूनतम तापमान
23 अप्रैल--35.4 डिग्री-------22.8 डिग्री
24 अप्रैल--36.2 डिग्री-------23.4 डिग्री
25 अप्रैल--37.3 डिग्री-------24.4 डिग्री
26 अप्रैल--33.5 डिग्री-------23.1 डिग्री