Prayagraj : अंदर से कमरा बंद कर महिला ने खुद को चाकू मारकर दे दी जान, खून से लथपथ मिला शव
बारा थाना क्षेत्र के लोहगरा बाजार में एक 28 वर्षीय महिला ने शुक्रवार दोपहर अपने आप को चाकू से घायल कर आत्महत्या कर ली। सूचना पर बारा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए प्रयागराज भेज दिया।
विस्तार
बारा थाना क्षेत्र के लोहगरा बाजार में एक 28 वर्षीय महिला ने शुक्रवार दोपहर अपने आप को चाकू से घायल कर आत्महत्या कर ली। सूचना पर बारा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए प्रयागराज भेज दिया। मृतका के भाई ने शिकायती पत्र देकर पति समेत परिजनों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस प्रकरण की सभी एंगलों से जांच कर रही है।
लालापुर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत कचरा निवासी रोहित द्विवेदी पीपीजीसीएल बारा में गार्ड की नौकरी करता है और अपनी पत्नी सुषमा द्विवेदी (28) के साथ तीन माह पूर्व लोहगरा बाजार में संतोष गुप्ता के घर में किराए पर कमरा ले कर रहता है। रोहित द्विवेदी नियमित की तरह सुबह कंपनी में ड्यूटी पर चला गया। दोपहर में पत्नी का फोन गया लेकिन वह बात नहीं कर सका।
कुछ देर बाद वह फोन लगाने लगा तो पत्नी ने फोन नहीं उठाया। उसने मकान मालिक को फोन किया और बात कराने को कहा। मकान मालिक ने बताया कि दरवाजा अंदर से बंद है। वह तुरंत घर आया और दरवाजा तोड़ कर अंदर गया तो पत्नी खून से लथपथ पड़ी थी। उसने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर बारा पुलिस और फारेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए प्रयागराज भेज दिया।
पहले भी कर चुकी थी आत्महत्या का प्रयास
बारा थाना के लोहगरा बाजार में चाकू से अपने को घायल कर आत्महत्या कर ली है। मृतका के पति ने बताया कि शादी के पांच वर्ष बीत जाने के बाद भी कोई संतान नहीं थी, पति-पत्नी में बच्चे को लेकर अक्सर विवाद होता था। शुक्रवार को वह अपनी साली और पत्नी से कांफ्रेंस में बात कर रहा था। उसके बाद ही फोन बंद हो गया और घटना घट गई। वह तीन माह से पत्नी को लेकर लोहगरा में रह रहा है। लगभग एक वर्ष पहले भी वह अपनी नश काट कर आत्महत्या की कोशिश कर चुकी थी, लेकिन समय से जानकारी होने पर बचा लिया गया था।
गले में मारा चाकू
मृतका ने चाकू अपने गले में मारा था। इंस्पेक्टर बारा विनोद कुमार सोनकर ने बताया कि पुलिस के पहुंचने के पहले दरवाजा तोड़ दिया गया था। चाकू उसके गले में घुसा था और खून बह रहा था।
भाई ने लगाया दहेज हत्या का आरोप
मृतका के भाई रवि शुक्ला पुत्र राम जी शुक्ला निवासी एकौनी थाना कौंधियारा ने पति सहित सास,ससुर,जेठ जेठानी पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है तथा मकान मालिक सहित अन्य पर हत्या की साज़िश करने की बात कही है।