35 नए कोरोना संक्रमित मिले
अंबेडकरनगर। जिले में बुधवार को कोरोना के 35 नए संक्रमित सामने आए। इसके अलावा 44 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज भी हुए। इसके साथ ही जिले में कुल सक्रिय केसों की संख्या 205 हो गई। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आशुतोष सिंह ने बताया कि बुधवार को 35 नए कोरोना संक्रमित सामने आए। साथ ही 44 मरीज ठीक होकर डिस्चार्च भी हुए। बताया कि जिले में लगातार कोरोना की जांच सुनिश्चित की जा रही है। बुधवार को एंटीजन से 1056 व आरटीपीसीआर से 1768 नागरिकों ने अपनी जांच कराई। कहा कि नागरिकों का लगातार टीकाकरण किया जा रहा है। किशोरों को टीका लगाने के लिए स्कूलों में कैंप भी बड़े पैमाने पर लगाए जा रहे हैं। (संवाद)