{"_id":"6914c96f4558742d70088c02","slug":"dirt-spread-in-the-chairmans-ward-cleaning-system-stalled-ambedkar-nagar-news-c-91-1-abn1014-145205-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambedkar Nagar News: चेयरमैन के वार्ड में फैली गंदगी, सफाई व्यवस्था ठप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambedkar Nagar News: चेयरमैन के वार्ड में फैली गंदगी, सफाई व्यवस्था ठप
संवाद न्यूज एजेंसी, अम्बेडकरनगर
Updated Wed, 12 Nov 2025 11:22 PM IST
विज्ञापन
लालपुर नगर पालिका के वार्ड नंबर 5 में खुले में फेंका गया कचरा
विज्ञापन
जलालपुर (अंबेडकरनगर)। जलालपुर नगर पालक्ष्की चेयरमैन खुर्शीद जहां के वार्ड नंबर 5 पश्चिमी की हालत इन दिनों बदलतर बनी हुई है। लगभग 5000 की आबादी और 1850 मतदाताओं वाले इस वार्ड में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है। वार्ड में नियमित रूप से सफाई नहीं होती।
सब्जी मंडी के पास खुला नाला लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। नालों की सफाई न होने से उसमें गंदा पानी और कचरा जमा रहता है, जिससे दुर्गंध फैल रही है। आवारा पशु उस कचरे को फैलाकर पूरी गली-मोहल्ले को गंदा कर देते हैं। मोहल्ले में लगे वाटर कूलर को खराब हुए एक साल से अधिक समय हो गया है। गर्मी बीत चुकी है, लेकिन वाटर कूलर की मरम्मत अब तक नहीं कराई गई। मस्जिद से करीब 300 मीटर तक नई पाइप लाइन बिछाने की मांग की जा रही है। मोहल्लेवालों ने कई बार शिकायत की, पर नगर पालिका प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -
फाॅगिंग के नाम पर सिर्फ दिखावा
मोहल्ले में न तो नियमित सफाई होती है। चूने का छिड़काव और फॉगिंग भी नहीं होती है। चेयरमैन प्रतिनिधि प्रतिदिन इसी रास्ते से गुजरते हैं, लेकिन गंदगी देखकर भी अनदेखी करते हैं।
- मनोज पांडेय
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -
गंदगी से लोग परेशान
घर के पास खुला नाला है। नगर पालिका कर्मचारी नालों की सफाई कर कचरा बाहर फेंक देते हैं और उसे उठाते नहीं। इससे आवारा मवेशी और कुत्ते पूरे मोहल्ले में गंदगी फैला देते हैं।
- रईस अहमद
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -
बह रहा दूषित पानी
वार्ड में अब तक घरों तक पाइपलाइन नहीं डाली गई है। नालियों के सहारे लगभग 50 मीटर तक पाइप जोड़ दिए हैं, जिससे घरों में दूषित पानी पहुंच रहा है। मजबूरी में लोग हैंडपंप का पानी इस्तेमाल कर रहे हैं या बाहर से पीने का पानी खरीद रहे हैं।
- अब्बू हुर्ररा
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -
वाटर कूलर बंद
गर्मी का पूरा सीजन बीत गया लेकिन वार्ड में लगा वाटर कूलर अब तक चालू नहीं हुआ। कई बार शिकायत करने पर भी नगर पालिका केवल जल्द ठीक कराने का आश्वासन देती है। लोगों को साफ पेयजल के लिए आज भी भटकना पड़ रहा है।
- मंजूर अहमद
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -
समस्याओं को गंभीरता से लिया गया
वार्ड नंबर 5 से संबंधित सफाई, पाइपलाइन, वाटर कूलर और फॉगिंग से जुड़ी समस्याओं को गंभीरता से लिया जाएगा। संबंधित कर्मचारियों को समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए गए हैं।
- अरविंद कुमार, अधिशाषी अधिकारी, नगर पालिका जलालपुर
Trending Videos
सब्जी मंडी के पास खुला नाला लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। नालों की सफाई न होने से उसमें गंदा पानी और कचरा जमा रहता है, जिससे दुर्गंध फैल रही है। आवारा पशु उस कचरे को फैलाकर पूरी गली-मोहल्ले को गंदा कर देते हैं। मोहल्ले में लगे वाटर कूलर को खराब हुए एक साल से अधिक समय हो गया है। गर्मी बीत चुकी है, लेकिन वाटर कूलर की मरम्मत अब तक नहीं कराई गई। मस्जिद से करीब 300 मीटर तक नई पाइप लाइन बिछाने की मांग की जा रही है। मोहल्लेवालों ने कई बार शिकायत की, पर नगर पालिका प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
फाॅगिंग के नाम पर सिर्फ दिखावा
मोहल्ले में न तो नियमित सफाई होती है। चूने का छिड़काव और फॉगिंग भी नहीं होती है। चेयरमैन प्रतिनिधि प्रतिदिन इसी रास्ते से गुजरते हैं, लेकिन गंदगी देखकर भी अनदेखी करते हैं।
- मनोज पांडेय
गंदगी से लोग परेशान
घर के पास खुला नाला है। नगर पालिका कर्मचारी नालों की सफाई कर कचरा बाहर फेंक देते हैं और उसे उठाते नहीं। इससे आवारा मवेशी और कुत्ते पूरे मोहल्ले में गंदगी फैला देते हैं।
- रईस अहमद
बह रहा दूषित पानी
वार्ड में अब तक घरों तक पाइपलाइन नहीं डाली गई है। नालियों के सहारे लगभग 50 मीटर तक पाइप जोड़ दिए हैं, जिससे घरों में दूषित पानी पहुंच रहा है। मजबूरी में लोग हैंडपंप का पानी इस्तेमाल कर रहे हैं या बाहर से पीने का पानी खरीद रहे हैं।
- अब्बू हुर्ररा
वाटर कूलर बंद
गर्मी का पूरा सीजन बीत गया लेकिन वार्ड में लगा वाटर कूलर अब तक चालू नहीं हुआ। कई बार शिकायत करने पर भी नगर पालिका केवल जल्द ठीक कराने का आश्वासन देती है। लोगों को साफ पेयजल के लिए आज भी भटकना पड़ रहा है।
- मंजूर अहमद
समस्याओं को गंभीरता से लिया गया
वार्ड नंबर 5 से संबंधित सफाई, पाइपलाइन, वाटर कूलर और फॉगिंग से जुड़ी समस्याओं को गंभीरता से लिया जाएगा। संबंधित कर्मचारियों को समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए गए हैं।
- अरविंद कुमार, अधिशाषी अधिकारी, नगर पालिका जलालपुर