{"_id":"6914d09d2e20d7f6c50adb1e","slug":"four-notorious-thieves-arrested-four-bikes-recovered-ambedkar-nagar-news-c-91-1-brp1007-145212-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambedkar Nagar News: चार शातिर चोर गिरफ्तार, चार बाइकें बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambedkar Nagar News: चार शातिर चोर गिरफ्तार, चार बाइकें बरामद
संवाद न्यूज एजेंसी, अम्बेडकरनगर
Updated Wed, 12 Nov 2025 11:53 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
विद्युतनगर (अंबेडकरनगर)। टांडा पुलिस ने चार शातिर मोटर साइकिल चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से अकबरपुर, टांडा व बाराबंकी से चोरी हुईं चार मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।
मंगलवार की शाम उपनिरीक्षक राहुल कुमार पांडेय व उनकी टीम ने मोहनगंज चौराहा से जयश्री मोड़ के पास चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया। इनकी पहचान हसनैन उर्फ इकलाख निवासी तलवापार अलीगंज व महफूज निवासी मोहल्ला मुबारकपुर टांडा के रूप में हुई। पूछताछ में दोनों ने 2019 में अकबरपुर क्षेत्र से तथा 26 अक्तूबर 2025 को बाराबंकी रेलवे स्टेशन के पास से मोटर साइकिल चोरी करने की बात कबूल की। वहीं, एसआई विवेक कुमार मिश्र की टीम ने चोरी की बाइक के साथ ताज मोहम्मद उर्फ धोंधे निवासी छज्जापुर दक्षिण और अली अहमद निवासी राजघाट छज्जापुर को गिरफ्तार किया। इनके पास से बरामद हुई बाइक बीते 23 अक्तूबर को पुंथर ढाबा के पास से चोरी की गई थी, जो बस्ती के कलवारी के कोदर निवासी अजहरुद्दीन की थी। इनमें ताज हिस्ट्रीशीटर है और अली अहमद के विरुद्ध गोहत्या जैसे मामले दर्ज हैं। सीओ शुभम कुमार ने बताया कि चारों को न्यायालय से जेल भेज दिया गया है।
Trending Videos
मंगलवार की शाम उपनिरीक्षक राहुल कुमार पांडेय व उनकी टीम ने मोहनगंज चौराहा से जयश्री मोड़ के पास चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया। इनकी पहचान हसनैन उर्फ इकलाख निवासी तलवापार अलीगंज व महफूज निवासी मोहल्ला मुबारकपुर टांडा के रूप में हुई। पूछताछ में दोनों ने 2019 में अकबरपुर क्षेत्र से तथा 26 अक्तूबर 2025 को बाराबंकी रेलवे स्टेशन के पास से मोटर साइकिल चोरी करने की बात कबूल की। वहीं, एसआई विवेक कुमार मिश्र की टीम ने चोरी की बाइक के साथ ताज मोहम्मद उर्फ धोंधे निवासी छज्जापुर दक्षिण और अली अहमद निवासी राजघाट छज्जापुर को गिरफ्तार किया। इनके पास से बरामद हुई बाइक बीते 23 अक्तूबर को पुंथर ढाबा के पास से चोरी की गई थी, जो बस्ती के कलवारी के कोदर निवासी अजहरुद्दीन की थी। इनमें ताज हिस्ट्रीशीटर है और अली अहमद के विरुद्ध गोहत्या जैसे मामले दर्ज हैं। सीओ शुभम कुमार ने बताया कि चारों को न्यायालय से जेल भेज दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन