{"_id":"692de970bc3fac0e4b0ede7a","slug":"some-got-a-discount-of-five-thousand-and-some-six-thousand-faces-lit-up-ambedkar-nagar-news-c-91-1-abn1007-146276-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambedkar Nagar News: पांच हजार तो किसी को छह हजार की मिली छूट, खिले चेहरे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambedkar Nagar News: पांच हजार तो किसी को छह हजार की मिली छूट, खिले चेहरे
संवाद न्यूज एजेंसी, अम्बेडकरनगर
Updated Tue, 02 Dec 2025 12:46 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अंबेडकरनगर। बिजली बिल राहत योजना की सोमवार से शुरुआत हो गई है। पहले दिन भीड़ जरूर कम रही, लेकिन कभी बिल न जमा करने वाले उपभोक्ताओं को जब हजारों रुपयेे की छूट एक साथ मिली तो उनके चेहरे खिल उठे। लोगों ने खुशी-खुशी पूरा बिल अदा किया, तो कुछ ने किश्तों पर बिल जमा करने का विकल्प चुना।
जिले के 2,08112 घरेलू व व्यावसायिक उपभोक्ताओं के लिए शुरू हुई योजना के तहत शहर से लेकर गांवों के बिजली घरों पर शिविर लगाए गए। अकबरपुर बिजली घर पर 30 उपभोक्ताओं ने चार लाख का बकाया बिजली बिल जमा कर ब्याज में शत प्रतिशत और मूलधन में छूट का लाभ पाया। इस मौके पर उपभोक्ताओं को एक साथ हजारों रुपये की छूट मिली तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। हालांकि, कुछ ऐसे उपभोक्ता भी छूट का लाभ लेने पहुंचे, जिन्होंने कनेक्शन लेने के बाद एक-दो बार बिल जमा किया था। ऐसे उपभोक्ताओं को योजना का लाभ न मिलने से निराशा हुई। प्रभारी अधीक्षण अभियंता संजय कुमार ने बताया कि पहले दिन सभी केंद्रों पर करीब 10 लाख रुपये का बकाया राजस्व जमा हुआ है।
-- -- -
मिली राहत तो जमा किया पूरा बिल
अकबरपुर के सदरपुर निवासी उपभोक्ता जैलुननिसा का एक किलोवाट घरेलू कनेक्शन है। उनके बेटे अफसार 11495 रुपये का बकाया बिल लेकर अकबरपुर बिजली घर पर पहुंचे। योजना के तहत 5155 रुपये की छूट के बाद 6340 रुपये जमा कर चहक पड़े।
-- -- -
50 प्रतिशत से ज्यादा मिला लाभ
अकबरपुर के बरधाभिउरा निवासी अमित कुमार अपना बकाया जमा करने के लिए काउंटर पर खड़े थे। पुराने बिल में 12295 रुपये का बकाया था। छूट के बाद 6340 रुपये जमा कराने पड़े। बताया कि सरकार की यह योजना उपभोक्ताओं के लिए हितकारी साबित हो रही है। इसका लाभ गरीब परिवारों को मिले रहा है।
-- --
एक बार जमा किया बिल, तो नहीं मिला लाभ
मालीपुर के रहने वाले वीरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि मेरा 31 हजार का बिजली बिल बकाया है। योजना का लाभ लेने के लिए सोमवार जलालपुर बिजली घर पहुंचे, तो गया कि 28 नवंबर वर्ष 2023 को अपने 445 रुपये जमा किया था। इसलिए आप छूट के दायरे के बाहर हैं। नहीं मिलेगा। इसके बाद मायूस होकर वापस लौटना पड़ा।
Trending Videos
जिले के 2,08112 घरेलू व व्यावसायिक उपभोक्ताओं के लिए शुरू हुई योजना के तहत शहर से लेकर गांवों के बिजली घरों पर शिविर लगाए गए। अकबरपुर बिजली घर पर 30 उपभोक्ताओं ने चार लाख का बकाया बिजली बिल जमा कर ब्याज में शत प्रतिशत और मूलधन में छूट का लाभ पाया। इस मौके पर उपभोक्ताओं को एक साथ हजारों रुपये की छूट मिली तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। हालांकि, कुछ ऐसे उपभोक्ता भी छूट का लाभ लेने पहुंचे, जिन्होंने कनेक्शन लेने के बाद एक-दो बार बिल जमा किया था। ऐसे उपभोक्ताओं को योजना का लाभ न मिलने से निराशा हुई। प्रभारी अधीक्षण अभियंता संजय कुमार ने बताया कि पहले दिन सभी केंद्रों पर करीब 10 लाख रुपये का बकाया राजस्व जमा हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मिली राहत तो जमा किया पूरा बिल
अकबरपुर के सदरपुर निवासी उपभोक्ता जैलुननिसा का एक किलोवाट घरेलू कनेक्शन है। उनके बेटे अफसार 11495 रुपये का बकाया बिल लेकर अकबरपुर बिजली घर पर पहुंचे। योजना के तहत 5155 रुपये की छूट के बाद 6340 रुपये जमा कर चहक पड़े।
50 प्रतिशत से ज्यादा मिला लाभ
अकबरपुर के बरधाभिउरा निवासी अमित कुमार अपना बकाया जमा करने के लिए काउंटर पर खड़े थे। पुराने बिल में 12295 रुपये का बकाया था। छूट के बाद 6340 रुपये जमा कराने पड़े। बताया कि सरकार की यह योजना उपभोक्ताओं के लिए हितकारी साबित हो रही है। इसका लाभ गरीब परिवारों को मिले रहा है।
एक बार जमा किया बिल, तो नहीं मिला लाभ
मालीपुर के रहने वाले वीरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि मेरा 31 हजार का बिजली बिल बकाया है। योजना का लाभ लेने के लिए सोमवार जलालपुर बिजली घर पहुंचे, तो गया कि 28 नवंबर वर्ष 2023 को अपने 445 रुपये जमा किया था। इसलिए आप छूट के दायरे के बाहर हैं। नहीं मिलेगा। इसके बाद मायूस होकर वापस लौटना पड़ा।