{"_id":"6913837ca8518f129e011794","slug":"the-demand-for-the-bride-and-groom-look-popular-on-social-media-has-increased-ambedkar-nagar-news-c-91-1-ame1011-145120-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambedkar Nagar News: सोशल मीडिया पर प्रचलित दूल्हा-दुल्हन लुक की बढ़ी मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambedkar Nagar News: सोशल मीडिया पर प्रचलित दूल्हा-दुल्हन लुक की बढ़ी मांग
संवाद न्यूज एजेंसी, अम्बेडकरनगर
Updated Wed, 12 Nov 2025 12:12 AM IST
विज्ञापन
अकबरपुर स्थित रोडवेज बस स्टैंड के पास दुल्हन को तैयार करने के बाद शीशे में लुक दिखातीं ब्यूट
विज्ञापन
अंबेडकरनगर। शादी के सीजन में फैशन के साथ-साथ सोशल मीडिया, खासकर इंस्टाग्राम और यू-ट्यूब पर दिखने वाले ब्राइडल लुक्स ने महिलाओं की पसंद को प्रभावित किया है। लड़कियां अब पारंपरिक भारी मेकअप की बजाय हल्के और नेचुरल लुक को अधिक प्राथमिकता दे रही हैं।
दुल्हन मेकअप आर्टिस्ट यशी ने बताया कि सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग ब्राइडल लुक देखकर अधिकतर लड़कियां उसी स्टाइल में अपना मेकअप और ज्वेलरी तैयार करवा रही हैं। एक दुल्हन को पूरी तरह तैयार करने में करीब पांच घंटे का समय लगता है, जबकि पैकेज 10 हजार से 22 हजार रुपये तक का होता है। ब्यूटी पार्लर संचालिका अन्नपूर्णा श्रीवास्तव के अनुसार पहले जहां भारी ज्वेलरी और गाढ़े मेकअप का चलन था, वहीं अब महिलाएं हल्के और नैचुरल मेकअप को अधिक पसंद कर रही हैं।
पुरुष मेकअप और हेयर आर्टिस्ट अविनाश यादव ने बताया कि दूल्हे को तैयार करने में लगभग चार घंटे का समय लगता है। अधिकतर वर साधारण और नैचुरल लुक को प्राथमिकता दे रहे हैं। तैयार करने का खर्चा 5 हजार से 8 हजार रुपये तक होता है।
कॉस्मेटिक विक्रेता शुभम सिंह ने बताया कि इस बार ग्राहकों में चूड़ा, आर्टिफिशियल ज्वेलरी और नैचुरल मेकअप की मांग तेजी से बढ़ी है। बाजारों में लाल, मरून, पिंक और पेस्टल शेड्स वाले आधुनिक डिजाइन के चूड़ों की डिमांड सबसे अधिक है।
Trending Videos
दुल्हन मेकअप आर्टिस्ट यशी ने बताया कि सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग ब्राइडल लुक देखकर अधिकतर लड़कियां उसी स्टाइल में अपना मेकअप और ज्वेलरी तैयार करवा रही हैं। एक दुल्हन को पूरी तरह तैयार करने में करीब पांच घंटे का समय लगता है, जबकि पैकेज 10 हजार से 22 हजार रुपये तक का होता है। ब्यूटी पार्लर संचालिका अन्नपूर्णा श्रीवास्तव के अनुसार पहले जहां भारी ज्वेलरी और गाढ़े मेकअप का चलन था, वहीं अब महिलाएं हल्के और नैचुरल मेकअप को अधिक पसंद कर रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुरुष मेकअप और हेयर आर्टिस्ट अविनाश यादव ने बताया कि दूल्हे को तैयार करने में लगभग चार घंटे का समय लगता है। अधिकतर वर साधारण और नैचुरल लुक को प्राथमिकता दे रहे हैं। तैयार करने का खर्चा 5 हजार से 8 हजार रुपये तक होता है।
कॉस्मेटिक विक्रेता शुभम सिंह ने बताया कि इस बार ग्राहकों में चूड़ा, आर्टिफिशियल ज्वेलरी और नैचुरल मेकअप की मांग तेजी से बढ़ी है। बाजारों में लाल, मरून, पिंक और पेस्टल शेड्स वाले आधुनिक डिजाइन के चूड़ों की डिमांड सबसे अधिक है।