{"_id":"692de93c7de284a4cb0a8a19","slug":"the-slowness-of-the-server-has-slowed-down-the-digitization-of-calculation-forms-ambedkar-nagar-news-c-91-1-brp1007-146289-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambedkar Nagar News: सर्वर की सुस्ती से गणना प्रपत्र के डिजिटाइजेशन की रफ्तार पर धीमी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambedkar Nagar News: सर्वर की सुस्ती से गणना प्रपत्र के डिजिटाइजेशन की रफ्तार पर धीमी
संवाद न्यूज एजेंसी, अम्बेडकरनगर
Updated Tue, 02 Dec 2025 12:45 AM IST
विज्ञापन
अकबरपुर बिजली घर के कैंप में बिल जमा कराते उपभोक्ता।
विज्ञापन
अंबेडकरनगर। मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के बीच सर्वर की सुस्ती ने गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन की गति को प्रभावित करना शुरू कर दिया है। ब्लॉक स्तर पर तैनात बीएलओ सर्वर की धीमी गति और तकनीकी गड़बड़ियों के कारण दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। कई बूथों पर फॉर्म अपलोड प्रक्रिया बार-बार दोहरानी पड़ रही है। बीएलओ द्वारा फॉर्म अपलोड किए जाने के बाद प्रणाली सफल अपलोड का संदेश तो दिखा देती है, लेकिन कुछ देर बाद फिर से वही फॉर्म अपलोड न होने की स्थिति में लौट आता है। इससे समय की बर्बादी हो रही है और निर्धारित लक्ष्य पर असर पड़ रहा है।
रविवार की दोपहर दो बजे से लेकर सोमवार दोपहर दो बजे तक सिर्फ 80318 फॉर्म ही अपलोड किए जा सके हैं। अब तक 1870743 गणना प्रपत्रों के सापेक्ष 1524473 का डिजिटाइजेशन कार्य पूरा कर लिया गया है। इस प्रकार 81.49 प्रतिशत डिजिटाइजेशन हुआ है। सोमवार को अलग-अलग क्षेत्रों में पड़ताल कराई गई तो सर्वर की सुस्ती बड़ी समस्या बनकर सामने आई। ज्यादातर बीएलओ ने बताया कि दिन के समय सर्वर सुस्त रहता है। इसके कारण रात 12 बजे तक डिजिटाइजेशन का कार्य पंचायत भवन, ब्लॉक और तहसील दफ्तरों में बैठकर पूरा किया जा रही है। इस समस्या के निदान के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी अनुपम शुक्ला ने सभी ईआरओ को बेहतर नेटवर्क की सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही रात में भी व्यवस्थाएं मुहैया कराई जा रही हैं।
कहीं कम दर्शा रहे फॉर्म, तो कहीं अपलोड में आई समस्या
विधान सभा आलापुर के बूथ संख्या 275 प्राथमिक विद्यालय केदरुपुर में 1133 में से 1023 फार्म एकत्रित कर ऑनलाइन किए जा चुके हैं। बीएलओ प्रियंका ने बताया कि नेटवर्क के अलावा अपलोड करने के बाद भी फॉर्म कम ही दर्शा रहे हैं।
टांडा विधान सभा क्षेत्र के बूथ संख्या 202 प्राथमिक विद्यालय बसखारी में रविवार को 1204 मतदाताओं का फीडिंग का कार्य संपन्न हुआ है। बीएलओ सहायक दुर्गेश कुमार ने बताया कि फाॅर्म तीन से चार बार अपलोड करना पड़े थे, लेकिन फिर भी कार्य पूर्ण कर लिया गया है। अकबरपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय कहरा सुलेमपुर की बीएलओ साधना श्रीवास्तव ने भी शत प्रतिशत फार्म पूरे कर लिए हैं। इसके लिए उन्होंने रात में काम किया और सहायकों की मदद से लक्ष्य पूर्ण कर लिया।
Trending Videos
रविवार की दोपहर दो बजे से लेकर सोमवार दोपहर दो बजे तक सिर्फ 80318 फॉर्म ही अपलोड किए जा सके हैं। अब तक 1870743 गणना प्रपत्रों के सापेक्ष 1524473 का डिजिटाइजेशन कार्य पूरा कर लिया गया है। इस प्रकार 81.49 प्रतिशत डिजिटाइजेशन हुआ है। सोमवार को अलग-अलग क्षेत्रों में पड़ताल कराई गई तो सर्वर की सुस्ती बड़ी समस्या बनकर सामने आई। ज्यादातर बीएलओ ने बताया कि दिन के समय सर्वर सुस्त रहता है। इसके कारण रात 12 बजे तक डिजिटाइजेशन का कार्य पंचायत भवन, ब्लॉक और तहसील दफ्तरों में बैठकर पूरा किया जा रही है। इस समस्या के निदान के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी अनुपम शुक्ला ने सभी ईआरओ को बेहतर नेटवर्क की सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही रात में भी व्यवस्थाएं मुहैया कराई जा रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
कहीं कम दर्शा रहे फॉर्म, तो कहीं अपलोड में आई समस्या
विधान सभा आलापुर के बूथ संख्या 275 प्राथमिक विद्यालय केदरुपुर में 1133 में से 1023 फार्म एकत्रित कर ऑनलाइन किए जा चुके हैं। बीएलओ प्रियंका ने बताया कि नेटवर्क के अलावा अपलोड करने के बाद भी फॉर्म कम ही दर्शा रहे हैं।
टांडा विधान सभा क्षेत्र के बूथ संख्या 202 प्राथमिक विद्यालय बसखारी में रविवार को 1204 मतदाताओं का फीडिंग का कार्य संपन्न हुआ है। बीएलओ सहायक दुर्गेश कुमार ने बताया कि फाॅर्म तीन से चार बार अपलोड करना पड़े थे, लेकिन फिर भी कार्य पूर्ण कर लिया गया है। अकबरपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय कहरा सुलेमपुर की बीएलओ साधना श्रीवास्तव ने भी शत प्रतिशत फार्म पूरे कर लिए हैं। इसके लिए उन्होंने रात में काम किया और सहायकों की मदद से लक्ष्य पूर्ण कर लिया।