{"_id":"69138df5e08c4db6fe05581f","slug":"anoop-wins-the-long-jump-amethi-news-c-96-1-ame1022-152110-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: लंबी कूद में अनूप ने मारी बाजी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: लंबी कूद में अनूप ने मारी बाजी
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Wed, 12 Nov 2025 12:56 AM IST
विज्ञापन
फुरसतगंज के पैठाना गांव में लंबी कूद प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ी।-संवाद
विज्ञापन
फुरसतगंज। महाबली वीरा पासी की जयंती के अवसर पर मंगलवार को पैठाना गांव में लंबी कूद प्रतियोगिता व मेले का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 20 युवाओं ने प्रतिभाग किया।
प्रथम विजेता अनूप यादव राही को साइकिल सहित 1100 रुपये , द्वितीय विजेता राजू परसदेपुर को स्टैंड फैन व 500 रुपये और तीसरे स्थान पर रहे अरुण पासवान डीघा सालोन को टीन की टंकी और 500 रुपये देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में रमेश पासी, धर्मराज पासवान, हरिश्चंद्र फौजी, त्रिभुवन भारती, मो. आजाद,संदीप मौर्य आदि मौजूद रहे। आयोजनकर्ता विमल पासवान ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।
Trending Videos
प्रथम विजेता अनूप यादव राही को साइकिल सहित 1100 रुपये , द्वितीय विजेता राजू परसदेपुर को स्टैंड फैन व 500 रुपये और तीसरे स्थान पर रहे अरुण पासवान डीघा सालोन को टीन की टंकी और 500 रुपये देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में रमेश पासी, धर्मराज पासवान, हरिश्चंद्र फौजी, त्रिभुवन भारती, मो. आजाद,संदीप मौर्य आदि मौजूद रहे। आयोजनकर्ता विमल पासवान ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।
विज्ञापन
विज्ञापन