{"_id":"69138cc1698c01a0400661e8","slug":"positive-thoughts-change-the-direction-of-life-amethi-news-c-96-1-ame1002-152070-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: जीवन की दिशा बदल देते हैं सकारात्मक विचार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: जीवन की दिशा बदल देते हैं सकारात्मक विचार
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Wed, 12 Nov 2025 12:51 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अमेठी सिटी। गौरीगंज के बस्तीदेई गांव में मंगलवार को श्रीराम कथा के चौथे दिन प्रवाचक पंडित सुभाष पांडेय ने कहा कि प्रभु श्रीराम मर्यादा पुरुषोत्तम हैं। उन्होंने मर्यादा के पालन के लिए राज्य, मित्र और माता-पिता तक का त्याग किया। उनके जीवन से संयम, सत्य और धर्म के पालन की प्रेरणा मिलती है।
प्रवाचक ने कहा कि मनुष्य को जीवन में राम नाम रूपी बैंक बैलेंस अवश्य रखना चाहिए। यह बैलेंस परलोक में काम आता है। जैसे धन बैंक में सुरक्षित रहता है, वैसे ही राम नाम का संग्रह जीवन को श्रेष्ठ बनाता है। उन्होंने कहा कि तीर्थ स्थलों में मर्यादा का पालन करने से तीर्थराज प्रसन्न रहते हैं और भक्तों की रक्षा करते हैं। कहा कि सत्य परेशान हो सकता है, परंतु पराजित नहीं होता है। सत्य और धर्म पर चलने वाले सदैव विजयी होते हैं।
उन्होंने कहा कि जब भक्त के हृदय में भगवान बसते हैं तो नेत्रों से अश्रु स्वतः बहने लगते हैं। सत्संग दुर्भाग्य की रेखाओं को सौभाग्य में बदल देता है। जहां प्रभु का गुणगान होता है, वहीं उनका निवास होता है। कहा कि सकारात्मक विचार जीवन की दिशा बदल देते हैं, जबकि नकारात्मक सोच सब कुछ नष्ट कर देती है। हर व्यक्ति को सकारात्मक सोच के साथ कार्य करना चाहिए। सकारात्मक सोच वाला व्यक्ति हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करता है। इस अवसर पर आयोजक सुभाषचंद्र तिवारी, अशोक तिवारी, अखिलेश तिवारी आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
प्रवाचक ने कहा कि मनुष्य को जीवन में राम नाम रूपी बैंक बैलेंस अवश्य रखना चाहिए। यह बैलेंस परलोक में काम आता है। जैसे धन बैंक में सुरक्षित रहता है, वैसे ही राम नाम का संग्रह जीवन को श्रेष्ठ बनाता है। उन्होंने कहा कि तीर्थ स्थलों में मर्यादा का पालन करने से तीर्थराज प्रसन्न रहते हैं और भक्तों की रक्षा करते हैं। कहा कि सत्य परेशान हो सकता है, परंतु पराजित नहीं होता है। सत्य और धर्म पर चलने वाले सदैव विजयी होते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि जब भक्त के हृदय में भगवान बसते हैं तो नेत्रों से अश्रु स्वतः बहने लगते हैं। सत्संग दुर्भाग्य की रेखाओं को सौभाग्य में बदल देता है। जहां प्रभु का गुणगान होता है, वहीं उनका निवास होता है। कहा कि सकारात्मक विचार जीवन की दिशा बदल देते हैं, जबकि नकारात्मक सोच सब कुछ नष्ट कर देती है। हर व्यक्ति को सकारात्मक सोच के साथ कार्य करना चाहिए। सकारात्मक सोच वाला व्यक्ति हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करता है। इस अवसर पर आयोजक सुभाषचंद्र तिवारी, अशोक तिवारी, अखिलेश तिवारी आदि मौजूद रहे।