{"_id":"69138eadc0433133120f3e24","slug":"raj-nirmal-and-renu-threw-the-javelin-the-farthest-amethi-news-c-96-1-ame1022-152099-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: राज निर्मल व रेनू ने सबसे दूर फेंका भाला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: राज निर्मल व रेनू ने सबसे दूर फेंका भाला
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Wed, 12 Nov 2025 12:59 AM IST
विज्ञापन
अमेठी के रणवीर इंटर कॉलेज में भाला फेंकती खिलाड़ी।-संवाद
विज्ञापन
अमेठी। रामनगर में श्री रणवीर इंटर काॅलेज के खेल के मैदान में तीन दिवसीय खेलो अमेठी प्रतियोगिता के दूसरे दिन मंगलवार को आयोजित खेलों में भाला फेंक प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग से राज निर्मल पहले, अंकित कश्यप दूसरे, उमाशंकर तीसरे स्थान पर रहे।
महिला वर्ग के भाला फेंक प्रतियोगिता में रेनू सिंह ने पहला स्थान, महिमा सिंह ने दूसरा स्थान तथा शालिनी शुक्ला ने तीसरा स्थान हासिल किया। 1500 मीटर की दौड़ में पुरुष वर्ग से सचिन पाल ने पहला स्थान, विपिन पाल ने दूसरा स्थान और सुभाष यादव ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रतियोगिता में महिला वर्ग से छाया अग्रहरि ने पहला, खुशबू ने दूसरा और सुधा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद प्रतिस्पर्धा में पुरुष वर्ग से शिवम कश्यप ने पहला, राज निर्मल ने दूसरा व सुधांशु मौर्य तीसरे स्थान पर रहे।
लंबी कूद महिला वर्ग के मुकाबले में महिमा प्रथम, पिंकी चौहान द्वितीय व दीक्षा मिश्रा तीसरे स्थान पर रहीं। 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में राजन मिश्रा पहले, चंदन यादव दूसरे और दिलशाद तीसरे स्थान पर रहे। 200 मीटर महिला वर्ग दौड़ में निशा पाल पहले, बबिता गुप्ता दूसरे और प्रगति सिंह तीसरे स्थान पर रहीं। बताते चलें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. संजय सिंह के जन्मदिवस के अवसर पर तीन दिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं आयोजित हो रही हैं जिनका समापन बुधवार को पुरस्कार वितरण समारोह के साथ किया जाएगा। इन तीन दिनों के खेलों में लगभग 600 से अधिक प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।
Trending Videos
महिला वर्ग के भाला फेंक प्रतियोगिता में रेनू सिंह ने पहला स्थान, महिमा सिंह ने दूसरा स्थान तथा शालिनी शुक्ला ने तीसरा स्थान हासिल किया। 1500 मीटर की दौड़ में पुरुष वर्ग से सचिन पाल ने पहला स्थान, विपिन पाल ने दूसरा स्थान और सुभाष यादव ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रतियोगिता में महिला वर्ग से छाया अग्रहरि ने पहला, खुशबू ने दूसरा और सुधा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद प्रतिस्पर्धा में पुरुष वर्ग से शिवम कश्यप ने पहला, राज निर्मल ने दूसरा व सुधांशु मौर्य तीसरे स्थान पर रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
लंबी कूद महिला वर्ग के मुकाबले में महिमा प्रथम, पिंकी चौहान द्वितीय व दीक्षा मिश्रा तीसरे स्थान पर रहीं। 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में राजन मिश्रा पहले, चंदन यादव दूसरे और दिलशाद तीसरे स्थान पर रहे। 200 मीटर महिला वर्ग दौड़ में निशा पाल पहले, बबिता गुप्ता दूसरे और प्रगति सिंह तीसरे स्थान पर रहीं। बताते चलें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. संजय सिंह के जन्मदिवस के अवसर पर तीन दिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं आयोजित हो रही हैं जिनका समापन बुधवार को पुरस्कार वितरण समारोह के साथ किया जाएगा। इन तीन दिनों के खेलों में लगभग 600 से अधिक प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।