{"_id":"692df1fffb25936b38039df6","slug":"uncontrolled-car-overturned-young-man-died-amethi-news-c-96-1-ame1002-153470-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: बेकाबू कार पलटी, युवक की जान गई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: बेकाबू कार पलटी, युवक की जान गई
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Tue, 02 Dec 2025 01:22 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अमेठी सिटी। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सोमवार सुबह बाराबंकी के सुबेहा क्षेत्र में तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार सवार बलिया जनपद के तारनपुर गांव निवासी राजेश कुमार (33), नसीम अहमद (45), गौतम वर्मा (31) और जोसेफ राय (38) घायल हो गए।
चारों को सीएचसी बाजारशुकुल लाया गया, जहां डॉक्टर ने राजेश कुमार को मृत घोषित कर दिया। नसीम व गौतम की हालत गंभीर होने पर ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया। जोसेफ राय को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।
जोसेफ राय ने बताया कि वह राजेश, नसीम और गौतम के साथ 29 नवंबर को मथुरा में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। रविवार शाम सभी कार से लौट रहे थे। लखनऊ की ओर वाहन राजेश चला रहा था। जोसेफ का कहना है कि वह पीछे की सीट पर गौतम के साथ सो रहे थे। सुबह सुबेहा के पास अचानक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। नींद खुलने पर उन्होंने राजेश, गौतम और नसीम को सड़क पर गिरा देखा, जबकि वह वाहन में फंसे रहे। हादसे की सूचना पर एआरटीओ महेंद्र बाबू गुप्ता और पीटीओ दिनेश रावत मौके पर पहुंचे।
एआरटीओ ने घायलों को सीएचसी बाजारशुकुल भेजा। बाद में गंभीर घायलों को जिला अस्पताल और वहां से ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। एआरटीओ ने बताया कि दोनों घायलों को ट्रॉमा सेंटर लखनऊ में भर्ती करा दिया गया है।
इंस्पेक्टर गौरीगंज श्याम नारायण पांडेय ने कहा कि मृतक व घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई। शव पोस्टमार्टम को भेजा गया। हादसे की जानकारी बाजारशुकुल पुलिस के साथ बाराबंकी के सुबेहा थाने को भेजी गई है। विवेचना सुबेहा थाना पुलिस कर रही है।
Trending Videos
चारों को सीएचसी बाजारशुकुल लाया गया, जहां डॉक्टर ने राजेश कुमार को मृत घोषित कर दिया। नसीम व गौतम की हालत गंभीर होने पर ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया। जोसेफ राय को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
जोसेफ राय ने बताया कि वह राजेश, नसीम और गौतम के साथ 29 नवंबर को मथुरा में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। रविवार शाम सभी कार से लौट रहे थे। लखनऊ की ओर वाहन राजेश चला रहा था। जोसेफ का कहना है कि वह पीछे की सीट पर गौतम के साथ सो रहे थे। सुबह सुबेहा के पास अचानक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। नींद खुलने पर उन्होंने राजेश, गौतम और नसीम को सड़क पर गिरा देखा, जबकि वह वाहन में फंसे रहे। हादसे की सूचना पर एआरटीओ महेंद्र बाबू गुप्ता और पीटीओ दिनेश रावत मौके पर पहुंचे।
एआरटीओ ने घायलों को सीएचसी बाजारशुकुल भेजा। बाद में गंभीर घायलों को जिला अस्पताल और वहां से ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। एआरटीओ ने बताया कि दोनों घायलों को ट्रॉमा सेंटर लखनऊ में भर्ती करा दिया गया है।
इंस्पेक्टर गौरीगंज श्याम नारायण पांडेय ने कहा कि मृतक व घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई। शव पोस्टमार्टम को भेजा गया। हादसे की जानकारी बाजारशुकुल पुलिस के साथ बाराबंकी के सुबेहा थाने को भेजी गई है। विवेचना सुबेहा थाना पुलिस कर रही है।