{"_id":"692e9526405dd9af6f02ff79","slug":"up-girl-students-block-road-in-amethi-say-teachers-are-harassing-them-we-want-justice-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूपी : अमेठी में छात्राओं ने रोड पर लगाया जाम, बोलीं-शिक्षिकाएं उत्पीड़न कर रही हैं, हमें न्याय चाहिए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी : अमेठी में छात्राओं ने रोड पर लगाया जाम, बोलीं-शिक्षिकाएं उत्पीड़न कर रही हैं, हमें न्याय चाहिए
अमर उजाला नेटवर्क, अमेठी
Published by: आकाश द्विवेदी
Updated Tue, 02 Dec 2025 01:00 PM IST
सार
अमेठी के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने दो शिक्षिकाओं पर उत्पीड़न के आरोप लगाते हुए इन्हौंना–रुदौली मार्ग पर जाम लगाया और थानाध्यक्ष को प्रार्थना पत्र सौंपा।
विज्ञापन
छात्राओं ने लगाया जाम
- फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन
विस्तार
अमेठी में बाजारशुक्ल कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने मंगलवार को विद्यालय में कार्यरत दो शिक्षिकाओं पर उत्पीड़न का आरोप लगाते थानाध्यक्ष को प्रार्थना पत्र सौंपा है। छात्रा आंशी शुक्ला, रोशनी साहू, शिवानी चौरसिया, नंदनी सरोज, दिव्यांशी और आर्या ने आरोप लगाया कि विद्यालय में तैनात शिक्षिका आर्यना वोध और रंजना देवी उन्हें व अन्य बच्चियों को लगातार प्रताड़ित करती हैं। छात्राओं और उनके अभिभावकों ने इन्हौंना-रुदौली मार्ग जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया।
Trending Videos
छात्राओं का आरोप है कि दोनों शिक्षिकाएं सहपाठी छात्राओं को उकसाकर उनसे गाली-गलौज और मारपीट करवाती हैं, जिससे वे शांति से पढ़ लिख नहीं पा रहीं। प्रार्थनापत्र में छात्राओं ने यह भी कहा कि शिक्षिकाओं का विद्यालय की प्रिंसिपल से मनमुटाव चल रहा है और इसकी खुन्नस हे बच्चों पर निकाल रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
छात्राओं के अनुसार, हाल ही में हुई जांच में उन्होंने सही जानकारी दी थी, जिसके कारण शिक्षिकाएं उनसे बदले की भावना रखती हैं। थानाध्यक्ष विवेक शर्मा ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच करके आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। छात्राओं को समझाने का प्रयास किया जा रहा है।