{"_id":"69138d23b1faf1cbc60ef588","slug":"will-boycott-till-talks-with-sdm-judicial-amethi-news-c-96-1-ame1022-152104-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: एसडीएम न्यायिक से वार्ता तक करेंगे बहिष्कार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: एसडीएम न्यायिक से वार्ता तक करेंगे बहिष्कार
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Wed, 12 Nov 2025 12:53 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
मुसाफिरखाना। एसडीएम न्यायिक से सकारात्मक वार्ता न होने तक अधिवक्ता न्यायालय का बहिष्कार करेंगे। यह निर्णय मंगलवार को बार एसोसिएशन की बैठक में लिया गया।
16 अक्तूबर से एसडीएम न्यायिक की कार्यशैली से क्षुब्ध अधिवक्ताओं ने उनकी कोर्ट का बहिष्कार शुरू किया था, जो अब तक जारी है। मंगलवार को बार एसोसिएशन अध्यक्ष वेद प्रकाश शुक्ल की अध्यक्षता में अधिवक्ताओं की बैठक हुई। इसमें निर्णय लिया गया कि एसडीएम न्यायिक संघ भवन में अधिवक्ताओं से संवाद करें और यह आश्वासन दें कि अप्रिय घटना की पुनरावृत्ति भविष्य में नहीं होगी।
साथ ही उत्तर प्रदेश राज्य संहिता की धारा 38 (1) के अंतर्गत कागजात के कार्य में न्यायसंगत व त्वरित कार्रवाई करते हुए गति लाई जाए। बैठक में कुलदीप कुमार शुक्ल, केके सिंह, प्रमोद श्रीवास्तव, अंजनी मिश्रा, सतीश सिंह, जगतराम पाल, दिनेश प्रताप सहित कई अधिवक्ता उपस्थित रहे।
Trending Videos
16 अक्तूबर से एसडीएम न्यायिक की कार्यशैली से क्षुब्ध अधिवक्ताओं ने उनकी कोर्ट का बहिष्कार शुरू किया था, जो अब तक जारी है। मंगलवार को बार एसोसिएशन अध्यक्ष वेद प्रकाश शुक्ल की अध्यक्षता में अधिवक्ताओं की बैठक हुई। इसमें निर्णय लिया गया कि एसडीएम न्यायिक संघ भवन में अधिवक्ताओं से संवाद करें और यह आश्वासन दें कि अप्रिय घटना की पुनरावृत्ति भविष्य में नहीं होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
साथ ही उत्तर प्रदेश राज्य संहिता की धारा 38 (1) के अंतर्गत कागजात के कार्य में न्यायसंगत व त्वरित कार्रवाई करते हुए गति लाई जाए। बैठक में कुलदीप कुमार शुक्ल, केके सिंह, प्रमोद श्रीवास्तव, अंजनी मिश्रा, सतीश सिंह, जगतराम पाल, दिनेश प्रताप सहित कई अधिवक्ता उपस्थित रहे।