{"_id":"6914f4ef43776ba4310247c6","slug":"a-post-office-employee-was-robbed-of-rs-40000-while-leaving-home-for-duty-jpnagar-news-c-284-1-smbd1013-151390-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amroha News: घर से ड्यूटी के लिए निकले डाकघर कर्मी से 40 हजार लूटे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amroha News: घर से ड्यूटी के लिए निकले डाकघर कर्मी से 40 हजार लूटे
संवाद न्यूज एजेंसी, अमरोहा
Updated Thu, 13 Nov 2025 02:28 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अमरोहा। घर से ड्यूटी के लिए निकले डाकघर कर्मचारी से बाइक सवार लोगों ने 40 हजार रुपये लूट लिए। विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट भी की। जान से मारने की धमकी दी। जानकारी पर पहुंचे परिजनों ने घायल कर्मचारी को अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
देहात थानाक्षेत्र के लतीफपुर निवासी जयकुमार डाकघर में कर्मचारी के पद पर तैनात हैं। बुधवार सुबह जयकुमार घर से ड्यूटी के लिए निकले थे। बाइक सवार डाकघर कर्मी लतीफपुर व नारायणपुर के बीच पहुंचे तो बाइक सवार तीन लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की। जयकुमार ने भागने की कोशिश की तो आरोपियों ने डंडा मारकर गिरा दिया।
मारपीट की और जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया। इसके बाद आरोपी जयकुमार से 40 हजार रुपये से भरा बैग छीनकर भाग गए। पीड़ित डाकघर कुर्मी जयकुमार ने एक युवक को पहचान लिया जबकि उसके दो अज्ञात साथियों को पहचान नहीं सके। जयकुमार ने देहात थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। सीओ अवधभान भदोरिया ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच में आपसी विवाद सामने आया है। दोनों पक्षों में मुकदमे चल रहे है। लूट की बात छूटी है।
Trending Videos
देहात थानाक्षेत्र के लतीफपुर निवासी जयकुमार डाकघर में कर्मचारी के पद पर तैनात हैं। बुधवार सुबह जयकुमार घर से ड्यूटी के लिए निकले थे। बाइक सवार डाकघर कर्मी लतीफपुर व नारायणपुर के बीच पहुंचे तो बाइक सवार तीन लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की। जयकुमार ने भागने की कोशिश की तो आरोपियों ने डंडा मारकर गिरा दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मारपीट की और जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया। इसके बाद आरोपी जयकुमार से 40 हजार रुपये से भरा बैग छीनकर भाग गए। पीड़ित डाकघर कुर्मी जयकुमार ने एक युवक को पहचान लिया जबकि उसके दो अज्ञात साथियों को पहचान नहीं सके। जयकुमार ने देहात थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। सीओ अवधभान भदोरिया ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच में आपसी विवाद सामने आया है। दोनों पक्षों में मुकदमे चल रहे है। लूट की बात छूटी है।