{"_id":"69164896e7e177aa6f018314","slug":"colony-demolished-without-layout-pass-house-sealed-jpnagar-news-c-284-1-jpn1002-151455-2025-11-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amroha News: बिना लेआउट पास कॉलोनी ध्वस्त, मकान सील","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amroha News: बिना लेआउट पास कॉलोनी ध्वस्त, मकान सील
संवाद न्यूज एजेंसी, अमरोहा
Updated Fri, 14 Nov 2025 02:37 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अमरोहा। बिना ले-आउट पास कराए बसाई जा रही कॉलोनियों पर प्रशासन लगातार सख्ती बरत रहा है। बृहस्पतिवार को विनियमित क्षेत्र की टीम ने अमरोहा खास बाहर चुंगी पर बिना ले आउट पास की जा रही दस बीघा प्लॉटिंग को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त करा दिया। इसके अलावा एक मकान को सील करने की कार्रवाई भी की गई है।
शहर में बिना ले-आउट पास कराकर बसाई जा रही कॉलोनियां बसाई जा रही हैं जिसमें बिना सुविधाओं के ही लोगों को प्लॉटिंग बेची जा रही है। इन कॉलोनियों में प्लॉटिंग के समय तो लोगों को सुविधाओं का सपना दिखाया जाता है। लेकिन प्लॉटिंग बेचने के बाद लोगों को सुविधाएं नहीं दी जाती हैं। डीएम की सख्ती के बाद विनियमित क्षेत्र प्राधिकारी भी अवैध कॉलोनियों को लेकर सख्त हो गए हैं।
बृहस्पतिवार को एसडीएम शैलेष कुमार दुबे के निर्देश पर नायब तहसीलदार रूपक सक्सेना, राजस्व निरीक्षक चंद्रपाल सिंह, जेई भानुप्रताप सिंह ने अमरोहा खास बाहर चुंगी में छह गाटा संख्याओं में 10 बीघा जमीन में हो रही प्लॉटिंग पर बुलडोजर चलवाकर ध्वस्त करा दिया।
इसके अलावा अमरोहा खास अंदर चुंगी चूना भट्टी वासुदेव रोड पर बिना मानचित्र स्वीकृत कराए बनाए मकान को सील कर दिया गया। एसडीएम ने बताया कि अवैध रूप से बसाई जा रही कॉलोनियों पर अभियान जारी रहेगा।
Trending Videos
शहर में बिना ले-आउट पास कराकर बसाई जा रही कॉलोनियां बसाई जा रही हैं जिसमें बिना सुविधाओं के ही लोगों को प्लॉटिंग बेची जा रही है। इन कॉलोनियों में प्लॉटिंग के समय तो लोगों को सुविधाओं का सपना दिखाया जाता है। लेकिन प्लॉटिंग बेचने के बाद लोगों को सुविधाएं नहीं दी जाती हैं। डीएम की सख्ती के बाद विनियमित क्षेत्र प्राधिकारी भी अवैध कॉलोनियों को लेकर सख्त हो गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
बृहस्पतिवार को एसडीएम शैलेष कुमार दुबे के निर्देश पर नायब तहसीलदार रूपक सक्सेना, राजस्व निरीक्षक चंद्रपाल सिंह, जेई भानुप्रताप सिंह ने अमरोहा खास बाहर चुंगी में छह गाटा संख्याओं में 10 बीघा जमीन में हो रही प्लॉटिंग पर बुलडोजर चलवाकर ध्वस्त करा दिया।
इसके अलावा अमरोहा खास अंदर चुंगी चूना भट्टी वासुदेव रोड पर बिना मानचित्र स्वीकृत कराए बनाए मकान को सील कर दिया गया। एसडीएम ने बताया कि अवैध रूप से बसाई जा रही कॉलोनियों पर अभियान जारी रहेगा।