एमबीबीएस डॉक्टर और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस के मुताबिक डॉक्टर को फोन पर धमकी उसके ममेरे बहनोई ने दी थी। दोनों परिवारों के बीच घरेलू विवाद चल रहा है। मोबाइल शॉप संचालक ने फर्जी तरह से सिम एक्टिवेट करके दिया था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
एसओ सुनील मलिक ने बताया कि 21 जनवरी की शाम डिडौली कोतवाली क्षेत्र के सिनौरा जलालाबाद निवासी एमबीबीएस डॉ. हाफिज आलम के मोबाइल पर अंजान नंबर से कॉल आई थी। उनका आरोप था कि कॉल करने वाले ने पहले अभद्र भाषा का प्रयोग किया और फिर कहा कि तुझे और तेरे परिवार को दो दिन के भीतर मरवा दूंगा.. सुपारी दे दी गई है... दो दिन में अंजाम भुगत लेना। डॉक्टर की शिकायत पर नंबर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच पड़ताल की गई। जिसमें सामने आया कि डॉ. हाफिज आलम की ममेरी बहन की शादी श्यौनाली गांव शाहआलम के साथ हुई थी। फिलहाल उनकी बहन अपने मायके में रहती है। जिसके चलते डॉक्टर और शाहआलम के परिवारजनों के बीच विवाद चल रहा है। सामने आया कि डॉ. हाफिज आलम को डराने के लिए शाहआलम में धमकी दी थी। धमकी देने के लिए नए नंबर का इस्तेमाल किया गया था। ये नंबर फर्जी तरह से मतीपुर में मोबाइल शॉप चलाने वाले महरोज ने खरखोदा आजमपुर निवासी राजेश की आईडी से एक्टिवेट किया था। जांच पड़ताल के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों आरोपियों को धोखाधड़ी की धाराओं की बढ़ोतरी कर चालान कर दिया गया है।
एमबीबीएस डॉक्टर और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस के मुताबिक डॉक्टर को फोन पर धमकी उसके ममेरे बहनोई ने दी थी। दोनों परिवारों के बीच घरेलू विवाद चल रहा है। मोबाइल शॉप संचालक ने फर्जी तरह से सिम एक्टिवेट करके दिया था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
एसओ सुनील मलिक ने बताया कि 21 जनवरी की शाम डिडौली कोतवाली क्षेत्र के सिनौरा जलालाबाद निवासी एमबीबीएस डॉ. हाफिज आलम के मोबाइल पर अंजान नंबर से कॉल आई थी। उनका आरोप था कि कॉल करने वाले ने पहले अभद्र भाषा का प्रयोग किया और फिर कहा कि तुझे और तेरे परिवार को दो दिन के भीतर मरवा दूंगा.. सुपारी दे दी गई है... दो दिन में अंजाम भुगत लेना। डॉक्टर की शिकायत पर नंबर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच पड़ताल की गई। जिसमें सामने आया कि डॉ. हाफिज आलम की ममेरी बहन की शादी श्यौनाली गांव शाहआलम के साथ हुई थी। फिलहाल उनकी बहन अपने मायके में रहती है। जिसके चलते डॉक्टर और शाहआलम के परिवारजनों के बीच विवाद चल रहा है। सामने आया कि डॉ. हाफिज आलम को डराने के लिए शाहआलम में धमकी दी थी। धमकी देने के लिए नए नंबर का इस्तेमाल किया गया था। ये नंबर फर्जी तरह से मतीपुर में मोबाइल शॉप चलाने वाले महरोज ने खरखोदा आजमपुर निवासी राजेश की आईडी से एक्टिवेट किया था। जांच पड़ताल के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों आरोपियों को धोखाधड़ी की धाराओं की बढ़ोतरी कर चालान कर दिया गया है।