{"_id":"68d5b01d093918e1140b5e6f","slug":"the-minister-in-charge-interacted-with-the-villagers-and-learned-the-reality-of-the-jal-jeevan-mission-scheme-jpnagar-news-c-284-1-smbd1013-148486-2025-09-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amroha News: प्रभारी मंत्री ने ग्रामीणों से संवाद कर जानी जल जीवन मिशन योजना की हकीकत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amroha News: प्रभारी मंत्री ने ग्रामीणों से संवाद कर जानी जल जीवन मिशन योजना की हकीकत
संवाद न्यूज एजेंसी, अमरोहा
Updated Fri, 26 Sep 2025 04:59 AM IST
सार
अमरोहा जिले के प्रभारी मंत्री केपी मलिक ने गांव ढकिया चमन में जल आपूर्ति और सफाई व्यवस्था की जमीनी हकीकत जानी। जल निगम की लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए सुधार के निर्देश दिए और स्वच्छता अभियान में श्रमदान किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
विस्तार
अमरोहा। जिले के प्रभारी मंत्री ने ब्रहस्पतिवार को गांव ढकिया चमन में पहुंचकर ग्रामीणों से संवाद कर जल जीवन मिशन योजना की हकीकत जानी। ग्रामीणों ने जल निगम के दावों की पोल खोलते हुए परेशानी बयां की। इस पर प्रभारी मंत्री ने सुधार के निर्देश दिए। लापरवाही पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी।
प्रभारी मंत्री केपी मलिक ने बृहस्पतिवार को गांव ढकिया चमन में जल जीवन मिशन योजना के बारे में जल निगम अधिकारियों से पूछा। जलापूर्ति, सड़कों की स्थिति, टैंक की सफाई व पानी की जांच आदि के बारे में जानकारी की। ग्रामीणों ने बताया कि गांव की पाइपलाइन लीक है। कई बार कहा, लेकिन कोई सुधार नहीं हो रहा है। कई घरों में कनेक्शन तो दे दिए, लेकिन आपूर्ति शुरू नहीं की गई है।
ग्रामीणों की बात सुनकर प्रभारी मंत्री ने जल निगम के अधिकारियों से नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की प्राथमिकता में शामिल है। इसमें किसी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए। सुनिश्चित करें कि हर घर को शुद्ध जल मिल सके। लीकेज की समस्या का शीघ्रता से निस्तारण कराने के निर्देश भी दिए। कहा कि सभी घरों तक पानी पहुंचना सुनिश्चित कराएं, और लीकेज की समस्या का शीघ्रता से निराकरण कराएं। खेतों में ट्यूबवेल के लिए विद्युत आपूर्ति की समस्या उठाई जिसपर मंत्री जी द्वारा रोस्टर अनुसार आपूर्ति करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों से संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि आपकी दिक्कतों को जानना, समझना और उनका समाधान करना सरकार का मकसद है। उन्होंने कहा कि वह आपके और सरकार के बीच की कड़ी के रूप में यहां पहुंचे हैं। हमारी सरकार बिना किसी भेदभाव व जाति और वर्ग से ऊपर उठकर कार्य कर रही है।
-- -- --
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत चला सफाई अभियान
अमरोहा। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती के मौके पर ब्रहस्पतिवार को जोया ब्लॉक की ग्राम पंचायत ढकिया चमन में सफाई अभियान चलाया गया। जिले के प्रभारी मंत्री व प्रदेश के वन, पर्यावरण, जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन ने अधिकारियों व ग्रामीणों के साथ मिलकर श्रमदान किया।
इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि अपने घर के आस-पास परिवेश व रास्तों को साफ रखें, जिससे गांव स्वच्छ व साफ सुथरा दिखाई दे। एक दिन एक साथ एक समय राष्ट्रव्यापी स्वच्छता श्रमदान का मतलब है कि देशभर में एक ही दिन तय समय पर सभी लोग मिलकर स्वच्छता कार्य करें। जिससे स्वच्छता केवल व्यक्तिगत जिम्मेदारी न होकर सामूहिक संकल्प के रूप में सामने आए। कार्यक्रम में सीडीओ अश्वनी कुमार मिश्रा, डीपीआरओ पारुल सिसोदिया, एक्सईएन जलनिगम चंद्रहास, भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष शुभम चौधरी, ग्राम प्रधान अफरोज, आदि शामिल रहे।
-- --
Trending Videos
प्रभारी मंत्री केपी मलिक ने बृहस्पतिवार को गांव ढकिया चमन में जल जीवन मिशन योजना के बारे में जल निगम अधिकारियों से पूछा। जलापूर्ति, सड़कों की स्थिति, टैंक की सफाई व पानी की जांच आदि के बारे में जानकारी की। ग्रामीणों ने बताया कि गांव की पाइपलाइन लीक है। कई बार कहा, लेकिन कोई सुधार नहीं हो रहा है। कई घरों में कनेक्शन तो दे दिए, लेकिन आपूर्ति शुरू नहीं की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रामीणों की बात सुनकर प्रभारी मंत्री ने जल निगम के अधिकारियों से नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की प्राथमिकता में शामिल है। इसमें किसी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए। सुनिश्चित करें कि हर घर को शुद्ध जल मिल सके। लीकेज की समस्या का शीघ्रता से निस्तारण कराने के निर्देश भी दिए। कहा कि सभी घरों तक पानी पहुंचना सुनिश्चित कराएं, और लीकेज की समस्या का शीघ्रता से निराकरण कराएं। खेतों में ट्यूबवेल के लिए विद्युत आपूर्ति की समस्या उठाई जिसपर मंत्री जी द्वारा रोस्टर अनुसार आपूर्ति करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों से संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि आपकी दिक्कतों को जानना, समझना और उनका समाधान करना सरकार का मकसद है। उन्होंने कहा कि वह आपके और सरकार के बीच की कड़ी के रूप में यहां पहुंचे हैं। हमारी सरकार बिना किसी भेदभाव व जाति और वर्ग से ऊपर उठकर कार्य कर रही है।
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत चला सफाई अभियान
अमरोहा। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती के मौके पर ब्रहस्पतिवार को जोया ब्लॉक की ग्राम पंचायत ढकिया चमन में सफाई अभियान चलाया गया। जिले के प्रभारी मंत्री व प्रदेश के वन, पर्यावरण, जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन ने अधिकारियों व ग्रामीणों के साथ मिलकर श्रमदान किया।
इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि अपने घर के आस-पास परिवेश व रास्तों को साफ रखें, जिससे गांव स्वच्छ व साफ सुथरा दिखाई दे। एक दिन एक साथ एक समय राष्ट्रव्यापी स्वच्छता श्रमदान का मतलब है कि देशभर में एक ही दिन तय समय पर सभी लोग मिलकर स्वच्छता कार्य करें। जिससे स्वच्छता केवल व्यक्तिगत जिम्मेदारी न होकर सामूहिक संकल्प के रूप में सामने आए। कार्यक्रम में सीडीओ अश्वनी कुमार मिश्रा, डीपीआरओ पारुल सिसोदिया, एक्सईएन जलनिगम चंद्रहास, भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष शुभम चौधरी, ग्राम प्रधान अफरोज, आदि शामिल रहे।