{"_id":"6914f57b7cfea76c7909754a","slug":"the-responsible-people-were-awakened-the-officials-of-the-traffic-and-transport-department-came-out-on-the-roads-jpnagar-news-c-284-1-smbd1013-151436-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amroha News: टूटी जिम्मेदारों की नींद, सड़कों पर उतरे यातायात और परिवहन विभाग के अधिकारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amroha News: टूटी जिम्मेदारों की नींद, सड़कों पर उतरे यातायात और परिवहन विभाग के अधिकारी
संवाद न्यूज एजेंसी, अमरोहा
Updated Thu, 13 Nov 2025 02:30 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अमरोहा। असुरक्षित सफर अभियान के बाद आखिरकार जिम्मेदारों की नींद खुल गई है। बुधवार सुबह से ही यातायात और परिवहन विभाग के अधिकारी सड़कों पर उतर आए। हाईवे और अन्य सड़कों के किनारे खड़े ट्रक, डीसीएम, कंटेनर के चालान और सीज करने की कार्रवाई की गई। एआरटीओ ने डग्गामार के अलावा ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई की। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 350 वाहनों के चालान करते हुए 5.85 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
बुधवार को एसपी अमित कुमार आनंद के निर्देश पर यातायात प्रभारी अनुज मलिक ने टीम के साथ हसनपुर, गजरौला और अमरोहा क्षेत्र में अभियान चलाकर कार्रवाई की। हाईवे समेत अन्य सड़कों पर हादसे का कारण बन रहे 55 वाहनों के चालान किए जबकि एक डंपर को सीज कर गजरौला थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया। यह सभी वाहन अवैध पार्किंग बनाकर सड़क किनारे खड़े थे।
इसके अलावा जिलेभर में अभियान चलाकर 50 ई-रिक्शा में लगे अवैध पायदान कटवाए गए। 12 डग्गामार ईको, पिकअप के चालान किए। साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 380 वाहनों के भी चालान काटे। नियमों का उल्लंघन करने वाले इन वाहनों के मालिकों पर करीब 5.85 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
उधर, एआरटीओ परिवर्तन महेश शर्मा ने टीम के साथ दिल्ली हाईवे, अतरासी रोड, हसनपुर रोड, धनौरा रोड पर अभियान चलाकर छह डग्गामार, 16 ओवरलोड और बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगे 56 वाहनों के चालान काटे। इसके अलावा सड़कों पर तेज रफ्तार से वाहन दौड़ाने वालों पर शिकंजा कसा गया। ऐसे 84 वाहनों के चालान कर जुर्माना लगाया है। साथ ही कोहरे में हादसों से बचने के लिए गन्ने से लदे 15 ट्रैक्टर-ट्राॅली और ट्रकों पर रिफ्लेक्टर टेप लगवाई है।
- यातायात माह चल रहा है। बुधवार को 16 ओवरलोड, छह डग्गामार, 56 बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट वाले और ओवर स्पीड में चलने वाले 84 वाहनों के चालान किए गए हैं। नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। - महेश शर्मा, एआरटीओ प्रवर्तन
- यातायात माह में लोगों को जागरूक करने के साथ नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। बुधवार को बड़े स्तर पर कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। - अनुज मलिक, टीएसआई
Trending Videos
बुधवार को एसपी अमित कुमार आनंद के निर्देश पर यातायात प्रभारी अनुज मलिक ने टीम के साथ हसनपुर, गजरौला और अमरोहा क्षेत्र में अभियान चलाकर कार्रवाई की। हाईवे समेत अन्य सड़कों पर हादसे का कारण बन रहे 55 वाहनों के चालान किए जबकि एक डंपर को सीज कर गजरौला थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया। यह सभी वाहन अवैध पार्किंग बनाकर सड़क किनारे खड़े थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके अलावा जिलेभर में अभियान चलाकर 50 ई-रिक्शा में लगे अवैध पायदान कटवाए गए। 12 डग्गामार ईको, पिकअप के चालान किए। साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 380 वाहनों के भी चालान काटे। नियमों का उल्लंघन करने वाले इन वाहनों के मालिकों पर करीब 5.85 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
उधर, एआरटीओ परिवर्तन महेश शर्मा ने टीम के साथ दिल्ली हाईवे, अतरासी रोड, हसनपुर रोड, धनौरा रोड पर अभियान चलाकर छह डग्गामार, 16 ओवरलोड और बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगे 56 वाहनों के चालान काटे। इसके अलावा सड़कों पर तेज रफ्तार से वाहन दौड़ाने वालों पर शिकंजा कसा गया। ऐसे 84 वाहनों के चालान कर जुर्माना लगाया है। साथ ही कोहरे में हादसों से बचने के लिए गन्ने से लदे 15 ट्रैक्टर-ट्राॅली और ट्रकों पर रिफ्लेक्टर टेप लगवाई है।
- यातायात माह चल रहा है। बुधवार को 16 ओवरलोड, छह डग्गामार, 56 बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट वाले और ओवर स्पीड में चलने वाले 84 वाहनों के चालान किए गए हैं। नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। - महेश शर्मा, एआरटीओ प्रवर्तन
- यातायात माह में लोगों को जागरूक करने के साथ नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। बुधवार को बड़े स्तर पर कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। - अनुज मलिक, टीएसआई