कंचौसी। उप डाकघर में आधार कार्ड बनाने के लिए सेंटर बनाया गया है। लेकिन सर्वर न आने व मशीन खराब होने की बात कहकर लोगों को टरकाया जा रहा है। ग्रामीणों ने रुपये लेकर आधार कार्ड बनाने पर हंगामा किया तो ऑपरेटर केंद्र पर ताला लगाकर चला गया।
कंचौसी उपडाकघर में क्षेत्र के साथ ही कानपुर देहात के ग्रामीण भी आधार कार्ड बनवाने व उसमें संशोधन कराने आते हैं। बुधवार को भी आधार कार्ड बनवाने व उसमें संशोधन कराने कई ग्रामीण पहुंचे। लेकिन सर्वर न आने की वजह से ग्रामीण घंटों परेशान रहे। ग्रामीणों ने ऑपरेटर देवेंद्र पर आधार कार्ड बनाने के लिए रुपये मांगने का आरोप लगाकर हंगामा किया। हंगामा होता देख ऑपरेटर केंद्र में ताला लगाकर चला गया।
हरतौली गांव निवासी रिंकू, उमाशंकर, राम सिंह, मधवापुर, सूखमपुर, जमौली, कंचौसी, बिनपुरापुर से आए लोग बुधवार को भीषण ठंड के बीच आधार बनवाने के लिए परेशान होते रहे।
बताया कि वह आधार कार्ड बनवाने आते हैं तो सर्वर ठप व मशीन खराब होने की बात कहकर लौटा दिया जाता है। पोस्टमास्टर कौशल किशोर ने बताया कि आधार कार्ड के लिए फीस लेने की बात गलत है। सरकारी फीस पर ही कार्ड बन रहे हैं।
कंचौसी। उप डाकघर में आधार कार्ड बनाने के लिए सेंटर बनाया गया है। लेकिन सर्वर न आने व मशीन खराब होने की बात कहकर लोगों को टरकाया जा रहा है। ग्रामीणों ने रुपये लेकर आधार कार्ड बनाने पर हंगामा किया तो ऑपरेटर केंद्र पर ताला लगाकर चला गया।
कंचौसी उपडाकघर में क्षेत्र के साथ ही कानपुर देहात के ग्रामीण भी आधार कार्ड बनवाने व उसमें संशोधन कराने आते हैं। बुधवार को भी आधार कार्ड बनवाने व उसमें संशोधन कराने कई ग्रामीण पहुंचे। लेकिन सर्वर न आने की वजह से ग्रामीण घंटों परेशान रहे। ग्रामीणों ने ऑपरेटर देवेंद्र पर आधार कार्ड बनाने के लिए रुपये मांगने का आरोप लगाकर हंगामा किया। हंगामा होता देख ऑपरेटर केंद्र में ताला लगाकर चला गया।
हरतौली गांव निवासी रिंकू, उमाशंकर, राम सिंह, मधवापुर, सूखमपुर, जमौली, कंचौसी, बिनपुरापुर से आए लोग बुधवार को भीषण ठंड के बीच आधार बनवाने के लिए परेशान होते रहे।
बताया कि वह आधार कार्ड बनवाने आते हैं तो सर्वर ठप व मशीन खराब होने की बात कहकर लौटा दिया जाता है। पोस्टमास्टर कौशल किशोर ने बताया कि आधार कार्ड के लिए फीस लेने की बात गलत है। सरकारी फीस पर ही कार्ड बन रहे हैं।