{"_id":"6914cd1c4ceec69d9604d877","slug":"khushi-and-shiva-were-the-fastest-in-the-400m-race-auraiya-news-c-211-1-aur1008-134363-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Auraiya News: 400 मीटर में खुशी व शिवा सबसे तेज दौड़े","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Auraiya News: 400 मीटर में खुशी व शिवा सबसे तेज दौड़े
विज्ञापन
प्रतियोगिता में भाग लेते खिलाड़ी।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
फफूंद। संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को डेराबंजारन जैतपुर में हुआ। शुभारंभ शिक्षक संकुल रमाशंकर ने किया। इसमें प्राथमिक वर्ग 400 मीटर दौड़ बालक वर्ग में शिवा जैतपुर व बालिका वर्ग में खुशी नगला पाठक ने प्रथम स्थान हासिल किया।
प्रतियोगिता में 200 मीटर दौड़ बालक वर्ग में संजीत डेराबंजारन पहले, राहुल धर्मपुर दूसरे और आकाश नगला पाठक तीसरे नंबर पर रहे। 200 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में सुनैना सिंदुरियाआलमपुर प्रथम, सौम्या धर्मपुर द्वितीय व आराध्या जैतपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्राथमिक बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में आकाश नगला पाठक प्रथम, प्रिंस जैतपुर द्वितीय व यश सिंदुरियाआलमपुर ने तृतीय स्थान पाया।
ज बालिका वर्ग प्राथमिक 100 मीटर दौड़ में खुशी नगला पाठक पहले, सुनैना सिंदुरियाआलमपुर दूसरे व रोशनी धर्मपुर तीसरे स्थान पर रहीं। प्राथमिक बालक वर्ग 50 मीटर दौड़ में शिवा जैतपुर प्रथम, प्रभात डेराबंजारन द्वितीय व वंश सिंदुरियाआलमपुर तृतीय रहीं। बालिका वर्ग 50 मीटर दौड़ में सुनैना सिंदुरिया आलमपुर को पहला, आराध्या जैतपुर को दूसरा और काजल डेराबंजारन को तीसरा स्थान मिला।
खो-खो बालिका वर्ग में जैतपुर ने प्रथम व डेराबंजारन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
कबड्डी जूनियर स्तर बालक और बालिका वर्ग में सिंदुरिया आलमपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कबड्डी प्राइमरी बालक और बालिका वर्ग में सिंदुरिया आलमपुर टीम विजेता रही। इस मौके पर व्यायाम शिक्षक शिवप्रताप सिंह मौजूद रहे।
Trending Videos
प्रतियोगिता में 200 मीटर दौड़ बालक वर्ग में संजीत डेराबंजारन पहले, राहुल धर्मपुर दूसरे और आकाश नगला पाठक तीसरे नंबर पर रहे। 200 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में सुनैना सिंदुरियाआलमपुर प्रथम, सौम्या धर्मपुर द्वितीय व आराध्या जैतपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्राथमिक बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में आकाश नगला पाठक प्रथम, प्रिंस जैतपुर द्वितीय व यश सिंदुरियाआलमपुर ने तृतीय स्थान पाया।
ज बालिका वर्ग प्राथमिक 100 मीटर दौड़ में खुशी नगला पाठक पहले, सुनैना सिंदुरियाआलमपुर दूसरे व रोशनी धर्मपुर तीसरे स्थान पर रहीं। प्राथमिक बालक वर्ग 50 मीटर दौड़ में शिवा जैतपुर प्रथम, प्रभात डेराबंजारन द्वितीय व वंश सिंदुरियाआलमपुर तृतीय रहीं। बालिका वर्ग 50 मीटर दौड़ में सुनैना सिंदुरिया आलमपुर को पहला, आराध्या जैतपुर को दूसरा और काजल डेराबंजारन को तीसरा स्थान मिला।
खो-खो बालिका वर्ग में जैतपुर ने प्रथम व डेराबंजारन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
कबड्डी जूनियर स्तर बालक और बालिका वर्ग में सिंदुरिया आलमपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कबड्डी प्राइमरी बालक और बालिका वर्ग में सिंदुरिया आलमपुर टीम विजेता रही। इस मौके पर व्यायाम शिक्षक शिवप्रताप सिंह मौजूद रहे।