{"_id":"6914cb8f669338bb8a06f134","slug":"once-the-royalty-was-deducted-several-rounds-were-made-176-lakh-fine-was-imposed-on-four-dumpers-auraiya-news-c-211-1-aur1009-134351-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Auraiya News: एक बार रॉयल्टी कटाकर कई चक्कर मारे, चार डंपरों पर 1.76 लाख जुर्माना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Auraiya News: एक बार रॉयल्टी कटाकर कई चक्कर मारे, चार डंपरों पर 1.76 लाख जुर्माना
विज्ञापन
विज्ञापन
बिधूना। बेला गांव में बुधवार सुबह खनन अधिकारी व थाना पुलिस ने खनन मौरंग लदे डंपर की जांच की। जांच में चौकाने वाले बात निकल कर आई। डंपर चालक एक रॉयल्टी पर कई चक्कर काटते मिले। अधिकारी ने जांच के बाद चार डंपरों पर 1.76 लाख का जुर्माना लगाया। इनमें तीन बिना रॉयल्टी के व एक डंपर ओवरलोड था।
डंपर चालक हमीरपुर, जालौन से मौरंग लादकर बेला होकर कन्नौज की तरफ जाते हैं। खनन माफिया नियमों को ताक पर रख देते हैं। बुधवार को एसपी अभिषेक भारती के निर्देश पर थानाध्यक्ष गंगादास गौतम, जिला खनन अधिकारी वशिष्ठ यादव ने फोर्स के साथ बेला चौराहे पर वाहन चेकिंग की। तीन डंपर को रोक कर जांच की तो रॉयल्टी 10 नवंबर की निकली।
अधिकारी के अनुसार डंपर चालक एक रॉयल्टी पर कई चक्कर लगाते मिली। इसी दौरान टीम ने चौथे डंपर को भी रोक लिया। जांच के दौरान डंपर में ओवरलोड मौरंग निकली। जिला खनन अधिकारी ने बताया कि डंपरों पर 1,76,750 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। चारों डंपर हमीरपुर, जालौन से आए थे।
वहीं, अजीतमल तहसील के गांव तीवर लालपुर में अवैध खनन का फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर दो दिन पहले वायरल हुआ था। बुधवार को जिला खनन अधिकारी जांच करने पहुंचे। जांच में गांव निवासी नारायण त्रिपाठी की जमीन पर बिना अनुमति के अवैध खनन की पुष्टि हुई। खनन अधिकारी ने बताया कि जांच में 89 घनमीटर खनन मिला था। नोटिस जारी की गई है। जवाब आने पर कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
डंपर चालक हमीरपुर, जालौन से मौरंग लादकर बेला होकर कन्नौज की तरफ जाते हैं। खनन माफिया नियमों को ताक पर रख देते हैं। बुधवार को एसपी अभिषेक भारती के निर्देश पर थानाध्यक्ष गंगादास गौतम, जिला खनन अधिकारी वशिष्ठ यादव ने फोर्स के साथ बेला चौराहे पर वाहन चेकिंग की। तीन डंपर को रोक कर जांच की तो रॉयल्टी 10 नवंबर की निकली।
विज्ञापन
विज्ञापन
अधिकारी के अनुसार डंपर चालक एक रॉयल्टी पर कई चक्कर लगाते मिली। इसी दौरान टीम ने चौथे डंपर को भी रोक लिया। जांच के दौरान डंपर में ओवरलोड मौरंग निकली। जिला खनन अधिकारी ने बताया कि डंपरों पर 1,76,750 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। चारों डंपर हमीरपुर, जालौन से आए थे।
वहीं, अजीतमल तहसील के गांव तीवर लालपुर में अवैध खनन का फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर दो दिन पहले वायरल हुआ था। बुधवार को जिला खनन अधिकारी जांच करने पहुंचे। जांच में गांव निवासी नारायण त्रिपाठी की जमीन पर बिना अनुमति के अवैध खनन की पुष्टि हुई। खनन अधिकारी ने बताया कि जांच में 89 घनमीटर खनन मिला था। नोटिस जारी की गई है। जवाब आने पर कार्रवाई की जाएगी।