सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Ayodhya News ›   Ram Lalla is being draped with Jaipuri quilt Aarti and Raga Bhog timings changed Hanumangarhi also changes

Ayodhya: रामलला को ओढ़ाई जा रही जयपुरी रजाई, आरती और राग भोग का समय बदला; हनुमानगढ़ी में भी बदलाव; जानें अपडेट

अमर उजाला नेटवर्क, अयोध्या Published by: भूपेन्द्र सिंह Updated Tue, 09 Dec 2025 02:57 PM IST
सार

ठंड बढ़ने के साथ राम मंदिर और हनुमानगढ़ी में आरती का समय बदल गया है। रामलला और हनुमंत लला के राग भोग में भी बदलाव किया गया है। भगवान अब गर्म वस्त्र धारण कर रहे हैं। रामलला को रात में जयपुरी रजाई ओढ़ाई जा रही है।

विज्ञापन
Ram Lalla is being draped with Jaipuri quilt Aarti and Raga Bhog timings changed Hanumangarhi also changes
राम मंदिर और हनुमानगढ़ी में आरती और राग भोग का समय बदला। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रामनगरी अयोध्या में ठंड बढ़ने के साथ ही पांच वर्षीय बाल स्वरूप रामलला और हनुमानगढ़ी में हनुमंत लला की सेवा-सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। राम मंदिर और हनुमानगढ़ी में आरती का समय भी बदला गया है। बढ़ती ठंड के बीच रामलला के शयन का समय एक घंटे बढ़ गया है। 

Trending Videos


श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट रामलला को ठंड से बचाने के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा है। रामलला के स्नान और अभिषेक में अब गुनगुने पानी का उपयोग किया जा रहा है, ताकि मौसम के प्रभाव से उनकी दिव्य सेवा प्रभावित न हो। भोग राग व्यवस्था में भी मौसमी बदलाव किए गए हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन


केशर मिश्रित गर्म दूध, खीर और पौष्टिक ड्राई फ्रूट नियमित रूप से भोग में शामिल किए जा रहे हैं। वस्त्रों और शयन व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया गया है। रामलला को ऊनी गर्म वस्त्र पहनाए जा रहे हैं, जबकि रात्रि शयन के समय विशेष तौर पर जयपुर से मंगाई गई जयपुरिया रजाई ओढ़ाई जा रही है। 



गर्भगृह के तापमान को संतुलित रखने के लिए ब्लोअर और हीटर लगाए गए हैं, जिससे बाल स्वरूप आराध्य को किसी प्रकार की ठंड महसूस न हो। ट्रस्ट के अनुसार हर ऋतु के अनुसार भगवान के भोग, प्रसाद और वस्त्रों में परिवर्तन परंपरा का हिस्सा है। 

भक्तों की भावना है कि बाल स्वरूप में भगवान को भी ठंड लगती है, इसलिए उनकी सेवा में विशेष करुणा और सावधानी बरती जाती है। इसी तरह हनुमानगढ़ी और अयोध्या के अन्य मंदिरों में भी विग्रहों के लिए गर्म वस्त्र, रजाई और हीटर की व्यवस्था की गई है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed