सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Ayodhya News ›   The city will be named after the four brothers, including Ram

Ayodhya News: राम समेत चारों भाइयों के नाम पर बसेंगे नगर

संवाद न्यूज एजेंसी, अयोध्या Updated Wed, 12 Nov 2025 09:23 PM IST
विज्ञापन
The city will be named after the four brothers, including Ram
26- ​बाग बिजेशी में ध्वजारोहण समारोह के मेहमानों के लिए बन रही टेंट सिटी- ट्रस्ट
विज्ञापन
अयोध्या। श्रीरामजन्मभूमि परिसर में प्रस्तावित ध्वजारोहण समारोह के दौरान आने वाले खास मेहमानों और श्रद्धालुओं के ठहराव की व्यवस्था को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं। अयोध्या धाम के तीर्थ क्षेत्र पुरम बाग बिजेशी और कारसेवकपुरम में दो विशाल टेंट सिटी बसाई जा रही हैं, जो आधुनिक सुविधाओं और पारंपरिक सौंदर्य का अनूठा संगम होंगी।
Trending Videos


इन टेंट सिटी में लगभग 5500 मेहमानों के ठहरने की व्यवस्था की जा रही है। हर टेंट परिसर में बिजली, जलापूर्ति, सुरक्षा और भोजनालय की उच्च स्तरीय व्यवस्था होगी। टेंट सिटी की व्यवस्था देख रहे विहिप के केंद्रीय संगठन मंत्री गजेंद्र सिंह के अनुसार, पूरी टेंट सिटी को इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह तीर्थ की पवित्रता और तकनीकी उत्कृष्टता दोनों का प्रतीक बने। टेंट सिटी को धार्मिक भावभूमि से जोड़ते हुए इसे राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न नगर के रूप में विभाजित किया गया है। प्रत्येक “नगर” में 1000 से अधिक टेंट लगाए जा रहे हैं। यहां करीब चार हजार मेहमानों के ठहरने की व्यवस्था रहेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

इसी तरह कारसेवकपुरम में 1500 लोगों की आवासीय व्यवस्था के लिए टेंट सिटी बनाई जा ही है। 20 नवंबर तक दोनों टेंट सिटी बनकर तैयार हो जाएगी। ठंड का मौसम है इसलिए हर एक कमरे में चारपाई, कंबल, गद्दा आदि की व्यवस्था रहेगी। स्नान व शौचालय की अलग से व्यवस्था रहेगी। बाग बिजेशी स्थित टेंट सिटी परिसर को साकेत नगर नाम दिया गया है। यहां अवध प्रांत व ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा विभिन्न जातियों के संतों को ठहराया जाएगा।

अन्नपूर्णा भोजनालय से तृप्त होंगे मेहमान
बाग बिजेशी में दो व कारसेवकपुरम में एक भोजनालय की व्यवस्था होगी। बाग बिजेशी के भोजनालय को अन्नपूर्णा व अनुसुइया भोजनालय नाम दिया गया है। पूरे परिसर में स्वच्छता और शुद्धता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। गजेंद्र सिंह ने बताया कि हम चाहते हैं कि अयोध्या आने वाला हर अतिथि यहां केवल ठहरे नहीं, बल्कि राम की नगरी के भाव से जुड़ जाए। टेंट सिटी इसी भावना का साकार रूप है, आधुनिकता के बीच श्रद्धा की परंपरा।

26- बाग बिजेशी में ध्वजारोहण समारोह के मेहमानों के लिए बन रही टेंट सिटी- ट्रस्ट

26- बाग बिजेशी में ध्वजारोहण समारोह के मेहमानों के लिए बन रही टेंट सिटी- ट्रस्ट

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed