सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Ayodhya News ›   The country will be run not by Babas but by Baba Saheb's Constitution: Sanjay

देश बाबाओं से नहीं, बाबा साहेब के संविधान से चलेगा : संजय

संवाद न्यूज एजेंसी, अयोध्या Updated Wed, 12 Nov 2025 09:26 PM IST
विज्ञापन
The country will be run not by Babas but by Baba Saheb's Constitution: Sanjay
47- जनसभा में मौजदू आप कार्यकर्ता - संवाद
विज्ञापन
अयोध्या। रोजगार और सामाजिक न्याय की लड़ाई को लड़ने का संकल्प लेते हुए बुधवार को आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह ने सरयू तट से ‘रोजगार दो, सामाजिक न्याय दो’ पदयात्रा शुरू की। 13 दिन तक चलने वाली यह पदयात्रा सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, अमेठी होते हुए प्रयागराज पहुंचेगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश बाबाओं से नहीं, बाबा साहेब के संविधान से चलेगा।
Trending Videos

संजय सिंह पदयात्रा करते हुए बड़ी देवकाली तिराहा पर स्थित पुराना शीशमन गार्डन में पहुंचकर जनसभा को संबोधित किया। कहा कि लोग पूछ रहे हैं कि अयोध्या से ही यात्रा क्यों शुरू कर रहे हाे। अगर हमें रामराज के सपने को सच करना है तो समान दृष्टि से सबके साथ न्याय करना होगा। आज क्या उत्तर प्रदेश में सबके साथ न्याय हो रहा है। डबल इंजन की सरकार ने दलितों और पिछड़ाें के साथ हमेशा अन्याय किया है। दलित होने की वजह से एक जवान को घोड़ी पर चड़ने के लिए पीटा जाता है। कथा वाचक पर मूत्र छिड़का जाता है। क्या यही रामराज है। हम प्रभु राम का नाम लेकर यूपी के अंदर अन्याय नहीं होने देंगे। इसलिए अयोध्या से पदयात्रा शुरू कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

कहा कि राम को मर्यादा पुरुषोत्तम कहा जाता है। उन्हाेंने पुत्र और मित्र की मर्यादा का पालन किया। इसके साथ शत्रु की मर्यादा का भी पालन किया और विभीषण से कहा अगर तुम रावण को मुखाग्नि नहीं दोगे तो मैं दूंगा, ये थे राम। कहा कि भाजपा सरकार हिंदू धर्म के नाम पर लोगों में दुर्भावना फैला रही है। एक बाबा हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए यात्रा कर रहे हैं। यह देश किसी बाबा के नारे से नहीं चलेगा, बल्कि बाबा साहब के संविधान से चलेगा। अभी देश संविधान से चल रहा है तब पासी समाज के बुजुर्ग को पेशाब चटवाई जाती है। अगर इनके कल्पना की सरकार बन गई तो घरों से निकलना भी मुश्किल हो जाएगा। कहा कि उत्तर प्रदेश पेपर लीक का प्रदेश बना गया है। लेखपाल, सिपाही, दरोगा, पीसीएस-जे का पेपर लीक करके योगी सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। रोजगार मांगने पर नौजवान को लाठियों से पीटा जाता है।
संजय सिंह ने कहा कि यह पदयात्रा शुरुआत भर है, प्रदेश के अलग-अलग जोनों में आठ पदयात्राएं आयोजित होंगी। समाजवादी रघु ठाकुर ने कहा कि भारत के नवरत्नों को मोदी सरकार ने बेचा है। पदयात्रा में प्रदेश सह प्रभारी अनिल झा, प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह, प्रदेश महासचिव दिनेश पटेल, प्रांत अध्यक्ष विनय पटेल, जिला अध्यक्ष अनिल कुमार प्रजापति, अध्यक्ष इमरान लतीफ, राजेश यादव, हैदर अली पवन तिवारी, आशुतोष सेंगर, प्रिंस सोनी, वंशराज दुबे, नीलम यादव, मीनाक्षी श्रीवास्तव, सर्वेश मिश्रा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

47- जनसभा में मौजदू आप कार्यकर्ता  - संवाद

47- जनसभा में मौजदू आप कार्यकर्ता - संवाद

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed