{"_id":"6914d29384057063520b0506","slug":"blos-will-resolve-the-doubts-of-voters-azamgarh-news-c-258-1-svns1001-140613-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Azamgarh News: मतदाताओं की शंकाओं का समाधान करेंगे बीएलओ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Azamgarh News: मतदाताओं की शंकाओं का समाधान करेंगे बीएलओ
विज्ञापन
विज्ञापन
आजमगढ़। प्रदेश में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान की प्रक्रिया चार नवंबर से शुरू हो चुकी है। यह अभियान चार दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान जिले के 3869 बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर गणना प्रपत्र दे रहे हैं। मतदाताओं से संपर्क कर बीएलओ शंकाओं का समाधान करेंगे।
चुनाव आयोग ने मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई ऑनलाइन सेवाएं शुरू की हैं। आयोग ने ‘बुक-ए-कॉल विद बीएलओ’ नामक एक नई ऑनलाइन सेवा शुरू की है। इसके तहत मतदाता आयोग की वेबसाइट पर जाकर अपना मोबाइल नंबर और जानकारी दर्ज कर सकते हैं। इसके बाद संबंधित बीएलओ उनसे संपर्क कर उनकी शंकाओं का समाधान करेंगे।
00
वेबसाइट पर उपलब्ध कई ऑनलाइन सुविधाएं
आयोग ने मतदाताओं के लिए https://voters.eci.gov.in/ वेबसाइट पर भी कई सेवाएं उपलब्ध कराई हैं। मतदाता ‘सर्च योर नेम इन वोटर लिस्ट’ विकल्प पर जाकर 2003 की मतदाता सूची में अपना नाम देख सकते हैं। इसके अलावा पूरी मतदाता सूची डाउनलोड करने, नया गणना प्रपत्र डाउनलोड करने, इपिक डाउनलोड करने और ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने की सुविधा भी दी गई है। प्रत्येक बूथ पर एक-एक बीएलओ तैनात किया गया है, जबकि इनके कार्यों की निगरानी के लिए सुपरवाइजर नियुक्त किए गए हैं।
जिलेभर में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान जारी है। सभी बीएलओ को निर्देश दिए गए हैं कि वे चार दिसंबर तक हर घर जाकर मतदाताओं से संपर्क करें और उन्हें गणना प्रपत्र उपलब्ध कराएं। मतदाता आयोग की वेबसाइट से भी दी गई सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। - राहुल विश्वकर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी।
Trending Videos
चुनाव आयोग ने मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई ऑनलाइन सेवाएं शुरू की हैं। आयोग ने ‘बुक-ए-कॉल विद बीएलओ’ नामक एक नई ऑनलाइन सेवा शुरू की है। इसके तहत मतदाता आयोग की वेबसाइट पर जाकर अपना मोबाइल नंबर और जानकारी दर्ज कर सकते हैं। इसके बाद संबंधित बीएलओ उनसे संपर्क कर उनकी शंकाओं का समाधान करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
00
वेबसाइट पर उपलब्ध कई ऑनलाइन सुविधाएं
आयोग ने मतदाताओं के लिए https://voters.eci.gov.in/ वेबसाइट पर भी कई सेवाएं उपलब्ध कराई हैं। मतदाता ‘सर्च योर नेम इन वोटर लिस्ट’ विकल्प पर जाकर 2003 की मतदाता सूची में अपना नाम देख सकते हैं। इसके अलावा पूरी मतदाता सूची डाउनलोड करने, नया गणना प्रपत्र डाउनलोड करने, इपिक डाउनलोड करने और ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने की सुविधा भी दी गई है। प्रत्येक बूथ पर एक-एक बीएलओ तैनात किया गया है, जबकि इनके कार्यों की निगरानी के लिए सुपरवाइजर नियुक्त किए गए हैं।
जिलेभर में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान जारी है। सभी बीएलओ को निर्देश दिए गए हैं कि वे चार दिसंबर तक हर घर जाकर मतदाताओं से संपर्क करें और उन्हें गणना प्रपत्र उपलब्ध कराएं। मतदाता आयोग की वेबसाइट से भी दी गई सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। - राहुल विश्वकर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी।