{"_id":"625c5ed02f392e337c0f6d69","slug":"bulldozer-of-administration-run-on-encroachment-on-government-land-azamgarh-news-vns6488418107","type":"story","status":"publish","title_hn":"सरकारी जमीन पर हुए अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सरकारी जमीन पर हुए अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर
सगड़ी। तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा अम्मा आईमा में रविवार को तहसील प्रशासन का बुलडोजर चला। सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वाले के खिलाफ कार्रवाही करते हुए प्रशासन ने अतिक्रमण हटवाया। गांव में स्थित गाटा संख्या 112,105 व 108 सरकारी अभिलेखों में खलिहान,पोखरी व सौरहन और खाद गड्ढा के नाम से दर्ज है। जिस पर गांव के ही रामजनम यादव पुत्र राजदेव, कैलाश पुत्र श्याम बली,पलटन पुत्र श्याम बली,मीना पत्नी रुपेश, माला पत्नी शंभू ,कैलाश पुत्र श्यामबली, लौटन पुत्र रामसमुझ आदि लोगों ने शौचालय, मढई और दीवाल खड़ा कर कब्जा कर रखा था। इसका मुकदमा उच्च न्यायालय में चल रहा था। रविवार को शाम नायब तहसीलदार मंयक मिश्रा के नेतृत्व में जीयनपुर कोतवाली पुलिस, राजस्व निरीक्षक के साथ 5 लेखपालों की टीम जमीन का पैमाइश किया। इसके बाद जेसीबी मशीन लगाकर पोखरी,खलिहान, सौरहन व खाद गड्ढा से अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान कब्जा करने वालो में हड़कंप की स्थिति बनी रही।राजस्व निरीक्षक राकेश पान्डेय, सुनील पटेल, रितेश दूबे, शेषनाथ मौर्या आदि मौजूद थे।
सगड़ी। तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा अम्मा आईमा में रविवार को तहसील प्रशासन का बुलडोजर चला। सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वाले के खिलाफ कार्रवाही करते हुए प्रशासन ने अतिक्रमण हटवाया। गांव में स्थित गाटा संख्या 112,105 व 108 सरकारी अभिलेखों में खलिहान,पोखरी व सौरहन और खाद गड्ढा के नाम से दर्ज है। जिस पर गांव के ही रामजनम यादव पुत्र राजदेव, कैलाश पुत्र श्याम बली,पलटन पुत्र श्याम बली,मीना पत्नी रुपेश, माला पत्नी शंभू ,कैलाश पुत्र श्यामबली, लौटन पुत्र रामसमुझ आदि लोगों ने शौचालय, मढई और दीवाल खड़ा कर कब्जा कर रखा था। इसका मुकदमा उच्च न्यायालय में चल रहा था। रविवार को शाम नायब तहसीलदार मंयक मिश्रा के नेतृत्व में जीयनपुर कोतवाली पुलिस, राजस्व निरीक्षक के साथ 5 लेखपालों की टीम जमीन का पैमाइश किया। इसके बाद जेसीबी मशीन लगाकर पोखरी,खलिहान, सौरहन व खाद गड्ढा से अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान कब्जा करने वालो में हड़कंप की स्थिति बनी रही।राजस्व निरीक्षक राकेश पान्डेय, सुनील पटेल, रितेश दूबे, शेषनाथ मौर्या आदि मौजूद थे।