आजमगढ़। यदि आप कोरोना महामारी के इस दौर में सावन के पवित्र माह में गंगोत्री के गंगाजल से भगवान शंकर का अभिषेक करने के इच्छुक हैं तो डाक विभाग आपकी यह मुराद आसानी से पूरी कर देगा। अब आप शहर के प्रधान डाकघर सहित चयनित डाकघरों व शिव मंदिरों में गंगा के उद्गम स्थान गंगोत्री से संग्रहीत शुद्ध गंगाजल खरीद सकते हैं।
सावन के महीने में महादेव का जलाभिषेक करने के लिए लोगों को गंगाजल लेने गंगोत्री जाने की जरूरत नहीं है। डाक विभाग ने भक्तों की सुविधा के लिए उन्हें डाकघर व शिवालयों में गंगाजल मुहैया कराने की व्यवस्था की है। प्रवर डाक अधीक्षक योगेंद्र मौर्या ने बताया कि सावन माह में बाबा भोलेनाथ के अभिषेक या अन्य अनुष्ठान हेतु गंगाजल लाने के लिए अब गंगोत्री के गंगा तट जाने की जरूरत नहीं है। अब गंगाजल डाकघरों के माध्यम से उपलब्ध होगा। प्रधान डाकघर और अन्य चयनित डाकघरों के काउंटर से आप 30 रुपये में 250 मिली गंगाजल खरीद सकते हैं। उन्होंने बताया कि आजमगढ़ डाक मंडल ने पूरी तैयारी कर ली है। श्रावण मास का पहला सोमवार यानी 26 जुलाई से आजमगढ़ प्रधान डाकघर, भंवरनाथ मंदिर, भैरोनाथ मन्दिर, दुर्वासा ऋषि धाम, श्री दत्तात्रेय मंदिर व इसके अलावा अतरौलिया, महराजगंज, लालगंज, सगड़ी, फूलपुर तथा निजामाबाद डाकघरों में गंगाजल की बिक्री किया जाएगा। वहीं मऊ प्रधान डाकघर एवं मऊ हनुमान मंदिर कैंपस में विशेष काउंटर खोलकर गंगोत्री के गंगाजल की बिक्री करने का निर्णय लिया है। गंगाजल बिक्री का विशेष काउंटर सावन महीने में प्रत्येक सोमवार को लगाया जाएगा। सभी शिव भक्तजन इसका लाभ उठा सकते हैं।
आजमगढ़। यदि आप कोरोना महामारी के इस दौर में सावन के पवित्र माह में गंगोत्री के गंगाजल से भगवान शंकर का अभिषेक करने के इच्छुक हैं तो डाक विभाग आपकी यह मुराद आसानी से पूरी कर देगा। अब आप शहर के प्रधान डाकघर सहित चयनित डाकघरों व शिव मंदिरों में गंगा के उद्गम स्थान गंगोत्री से संग्रहीत शुद्ध गंगाजल खरीद सकते हैं।
सावन के महीने में महादेव का जलाभिषेक करने के लिए लोगों को गंगाजल लेने गंगोत्री जाने की जरूरत नहीं है। डाक विभाग ने भक्तों की सुविधा के लिए उन्हें डाकघर व शिवालयों में गंगाजल मुहैया कराने की व्यवस्था की है। प्रवर डाक अधीक्षक योगेंद्र मौर्या ने बताया कि सावन माह में बाबा भोलेनाथ के अभिषेक या अन्य अनुष्ठान हेतु गंगाजल लाने के लिए अब गंगोत्री के गंगा तट जाने की जरूरत नहीं है। अब गंगाजल डाकघरों के माध्यम से उपलब्ध होगा। प्रधान डाकघर और अन्य चयनित डाकघरों के काउंटर से आप 30 रुपये में 250 मिली गंगाजल खरीद सकते हैं। उन्होंने बताया कि आजमगढ़ डाक मंडल ने पूरी तैयारी कर ली है। श्रावण मास का पहला सोमवार यानी 26 जुलाई से आजमगढ़ प्रधान डाकघर, भंवरनाथ मंदिर, भैरोनाथ मन्दिर, दुर्वासा ऋषि धाम, श्री दत्तात्रेय मंदिर व इसके अलावा अतरौलिया, महराजगंज, लालगंज, सगड़ी, फूलपुर तथा निजामाबाद डाकघरों में गंगाजल की बिक्री किया जाएगा। वहीं मऊ प्रधान डाकघर एवं मऊ हनुमान मंदिर कैंपस में विशेष काउंटर खोलकर गंगोत्री के गंगाजल की बिक्री करने का निर्णय लिया है। गंगाजल बिक्री का विशेष काउंटर सावन महीने में प्रत्येक सोमवार को लगाया जाएगा। सभी शिव भक्तजन इसका लाभ उठा सकते हैं।