आजमगढ़। सगड़ी तहसील क्षेत्र के चांदपार ग्राम सभा में ऑल इंडिया वॉलीबॉल का दो दिवसीय दिवा रात्रि मैच का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता का फाइनल मैच सोमवार की रात मिर्जापुर और बंदी घाट के बीच खेला गया। जिसमें मिर्जापुर ने बंदी घाट को 15-07 से हराकर ट्राफी पर कब्जा जमाया। ऑल इंडिया वालीबाल टूर्नामेंट का दो दिवसीय दिवा रात्रि के आयोजन में लीग मैच के बाद सोमवार की रात में प्रथम सेमी फाइनल में पहुंची मिर्जापुर ने भिंवडी की टीम को 15-08 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमीफाइनल में सदफ मेमोरियल बंदी घाट ने कोईलारी की टीम को रोमांचक मुकाबले में 15-12 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। ऑल इंडिया वालीबॉल टूर्नामेंट के फाइनल रोमांचक मुकाबले में मिर्जापुर ने बंदी घाट की टीम को 15-07 से हराकर ट्राफी पर कब्जा कर लिया। वहीं प्रथम पुरस्कार के रुप में ग्राम प्रधान हाशिम ने विजेता टीम के कप्तान अभिलाष को एक लाख रुपये व गोल्डेन ट्राफी देकर पुरस्कृत किया। उपविजेता सतत मेमोरियल बंदी घाट की टीम के कप्तान श्रेयांश को डॉक्टर शहनवाज ने 50 हजार रुपये व सिल्वर ट्राफी देकर पुरस्कृत किया। मिर्जापुर के राष्ट्रीय खिलाड़ी सूर्यांश को मैन ऑफ द सीरीज प्रदान किया गया। फाइनल मैच में सुनील पांडेय व अंजनी पांडेय रेफरी रहे। इस मौके पर मोहम्मद शाहिद, अबू सहमा उर्फ बाबा, पप्पू भाई, महफूज उर्फ पापा, नियाज अहमद, हाजी हाशिब आदि उपस्थित थे।
आजमगढ़। सगड़ी तहसील क्षेत्र के चांदपार ग्राम सभा में ऑल इंडिया वॉलीबॉल का दो दिवसीय दिवा रात्रि मैच का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता का फाइनल मैच सोमवार की रात मिर्जापुर और बंदी घाट के बीच खेला गया। जिसमें मिर्जापुर ने बंदी घाट को 15-07 से हराकर ट्राफी पर कब्जा जमाया। ऑल इंडिया वालीबाल टूर्नामेंट का दो दिवसीय दिवा रात्रि के आयोजन में लीग मैच के बाद सोमवार की रात में प्रथम सेमी फाइनल में पहुंची मिर्जापुर ने भिंवडी की टीम को 15-08 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमीफाइनल में सदफ मेमोरियल बंदी घाट ने कोईलारी की टीम को रोमांचक मुकाबले में 15-12 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। ऑल इंडिया वालीबॉल टूर्नामेंट के फाइनल रोमांचक मुकाबले में मिर्जापुर ने बंदी घाट की टीम को 15-07 से हराकर ट्राफी पर कब्जा कर लिया। वहीं प्रथम पुरस्कार के रुप में ग्राम प्रधान हाशिम ने विजेता टीम के कप्तान अभिलाष को एक लाख रुपये व गोल्डेन ट्राफी देकर पुरस्कृत किया। उपविजेता सतत मेमोरियल बंदी घाट की टीम के कप्तान श्रेयांश को डॉक्टर शहनवाज ने 50 हजार रुपये व सिल्वर ट्राफी देकर पुरस्कृत किया। मिर्जापुर के राष्ट्रीय खिलाड़ी सूर्यांश को मैन ऑफ द सीरीज प्रदान किया गया। फाइनल मैच में सुनील पांडेय व अंजनी पांडेय रेफरी रहे। इस मौके पर मोहम्मद शाहिद, अबू सहमा उर्फ बाबा, पप्पू भाई, महफूज उर्फ पापा, नियाज अहमद, हाजी हाशिब आदि उपस्थित थे।