निजामाबाद। तहसील मुख्यालय पर स्थित नंद नगर बाजार में चोरों ने सोमवार की रात तीन दुकानों का ताला तोड़ कर हजारों का माल पार कर दिया। मंगलवार की सुबह घटना की जानकारी होने पर पीड़ित दुकानदारों ने निजामाबाद थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है। नंद नगर बाजार में चोरों ने सबसे पहले रामचंद्र मेडिकल स्टोर को अपना निशाना बनाया। यहां से चोर गल्ले में रखा 14500 रुपये चुरा लिया। इसके बाद प्रदीप वर्मा व रामप्रवेश वर्मा के किराना की दुकान का ताला चटका कर एक बोरी सिक्का व 10 हजार रुपये नकद पर हाथ साफ कर दिया। सुबह स्थानीय लोगों ने दुकानों का ताला टूटा देखा तो दुकानदारों को इसकी सूचना दी। दुकानदार ने निजमाबाद थाने पर अज्ञात चोर के खिलाफ तहरीर दिया। प्रभारी निरीक्षक यादवेंद्र पांडेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। जांच पड़ताल में पुलिस जुटी हुई है।
निजामाबाद। तहसील मुख्यालय पर स्थित नंद नगर बाजार में चोरों ने सोमवार की रात तीन दुकानों का ताला तोड़ कर हजारों का माल पार कर दिया। मंगलवार की सुबह घटना की जानकारी होने पर पीड़ित दुकानदारों ने निजामाबाद थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है। नंद नगर बाजार में चोरों ने सबसे पहले रामचंद्र मेडिकल स्टोर को अपना निशाना बनाया। यहां से चोर गल्ले में रखा 14500 रुपये चुरा लिया। इसके बाद प्रदीप वर्मा व रामप्रवेश वर्मा के किराना की दुकान का ताला चटका कर एक बोरी सिक्का व 10 हजार रुपये नकद पर हाथ साफ कर दिया। सुबह स्थानीय लोगों ने दुकानों का ताला टूटा देखा तो दुकानदारों को इसकी सूचना दी। दुकानदार ने निजमाबाद थाने पर अज्ञात चोर के खिलाफ तहरीर दिया। प्रभारी निरीक्षक यादवेंद्र पांडेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। जांच पड़ताल में पुलिस जुटी हुई है।