UP News: आजमगढ़ में अंतरराज्यीय गिरोह के तीन बदमाश घायल, चार गिरफ्तार; यूपी के कई जिलों में थे वांछित
Azamgarh News: आजमगढ़ जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुठभेड़ के दौरान अंतरराज्यीय गिरोह के तीन बदमाश घायल हुए। जबकि चार को गिरफ्तार किया गया।
विस्तार
शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक यादवेंद्र पांडेय को सूचना मिली कि दो बदमाश असलहे के साथ बड़ी वारदात की फिराक में हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने वंशी बाजार उकरौड़ा–ककरहटा मार्ग पर घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही अपराधियों ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग की, जिस पर पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की।
इसे भी पढ़ें; दालमंडी चौड़ीकरण: व्यापारियों की मांग- बेनियाबाग में बसा दो, प्रशासन ने कहा लोहता, मोहनसराय में ले लो दुकानें
इसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश बिहार के बेगूसराय जनपद के नवाकोठी गांव निवासी विकास कुमार शाह (28) व उसके साथ बिहार के खगड़िया जनपद के मांसी थाना क्षेत्र के एकनिया गांव निवासी साथी इंदल (26) को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से तमंचा, कारतूस और अपाची बाइक बरामद की। विकास शाह पर गाजीपुर, रायबरेली, कुशीनगर और आजमगढ़ जनपदों में लूट, चोरी, ठगी और धोखाधड़ी से जुड़े पांच मुकदमे दर्ज हैं।
वहीं इंदल के विरुद्ध भी आजमगढ़ के कोतवाली थाने में मुकदमा पंजीकृत है। वहीं, दूसरे मामले में रानी की सराय थाना क्षेत्र के मझगांव कट के पास हाईवे पर हुई, जहां पुलिस टीम ने संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों को पैर में गोली लगी।
घायल बदमाशों में बिहार के खगड़िया जनपद के मुरकीपुर गांव निवासी विक्की कुमार (33) और रानी की सराय निवासी रितेश सोनकर (42) है। पुलिस ने मौके से एक देसी पिस्टल, तीन कारतूस, दो मोबाइल फोन, 1250 नगद और बाइक बरामद की है। विक्की पर महराजगंज, कुशीनगर और आगरा जनपदों में तीन मुकदमे दर्ज हैं। वहीं रितेश सोनकर पर भी रानी की सराय थाने में मामला पंजीकृत है।