सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Azamgarh News ›   Three criminals of inter-state gang injured four arrested in azamgarh

UP News: आजमगढ़ में अंतरराज्यीय गिरोह के तीन बदमाश घायल, चार गिरफ्तार; यूपी के कई जिलों में थे वांछित

अमर उजाला नेटवर्क, आजमगढ़। Published by: वाराणसी ब्यूरो Updated Fri, 14 Nov 2025 11:39 AM IST
सार

Azamgarh News: आजमगढ़ जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुठभेड़ के दौरान अंतरराज्यीय गिरोह के तीन बदमाश घायल हुए। जबकि चार को गिरफ्तार किया गया। 

विज्ञापन
Three criminals of inter-state gang injured four arrested in azamgarh
घायल बदमाश - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पुलिस को एक ही रात में दो अलग-अलग मुठभेड़ में अंतरराज्यीय लूट, चोरी, छिनैती और ठगी में सक्रिय गिरोह के चार बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं। इनमें से दो विकास कुमार शाह व इंदल कोतवाली क्षेत्र में और रानी की सराय थाना क्षेत्र में विक्की कुमार और रितेश सोनकर मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए। मुठभेड़ में विकास कुमार शाह, विक्की कुमार और रितेश घायल हो गए। जबकि इंदल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सभी बदमाशों के खिलाफ आजमगढ़ सहित कई जनपदों में गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
Trending Videos


शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक यादवेंद्र पांडेय को सूचना मिली कि दो बदमाश असलहे के साथ बड़ी वारदात की फिराक में हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने वंशी बाजार उकरौड़ा–ककरहटा मार्ग पर घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही अपराधियों ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग की, जिस पर पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की।
विज्ञापन
विज्ञापन


इसे भी पढ़ें; दालमंडी चौड़ीकरण: व्यापारियों की मांग- बेनियाबाग में बसा दो, प्रशासन ने कहा लोहता, मोहनसराय में ले लो दुकानें

इसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश बिहार के बेगूसराय जनपद के नवाकोठी गांव निवासी विकास कुमार शाह (28) व उसके साथ बिहार के खगड़िया जनपद के मांसी थाना क्षेत्र के एकनिया गांव निवासी साथी इंदल (26) को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से तमंचा, कारतूस और अपाची बाइक बरामद की। विकास शाह पर गाजीपुर, रायबरेली, कुशीनगर और आजमगढ़ जनपदों में लूट, चोरी, ठगी और धोखाधड़ी से जुड़े पांच मुकदमे दर्ज हैं। 

वहीं इंदल के विरुद्ध भी आजमगढ़ के कोतवाली थाने में मुकदमा पंजीकृत है। वहीं, दूसरे मामले में रानी की सराय थाना क्षेत्र के मझगांव कट के पास हाईवे पर हुई, जहां पुलिस टीम ने संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों को पैर में गोली लगी। 

घायल बदमाशों में बिहार के खगड़िया जनपद के मुरकीपुर गांव निवासी विक्की कुमार (33) और रानी की सराय निवासी रितेश सोनकर (42) है। पुलिस ने मौके से एक देसी पिस्टल, तीन कारतूस, दो मोबाइल फोन, 1250 नगद और बाइक बरामद की है। विक्की पर महराजगंज, कुशीनगर और आगरा जनपदों में तीन मुकदमे दर्ज हैं। वहीं रितेश सोनकर पर भी रानी की सराय थाने में मामला पंजीकृत है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed