UP Accident: पति के साथ शादी में जा रही महिला को ट्रैक्टर ने कुचला, शादी वाले घर में मातम; चालक के खिलाफ केस
Bhadohi News: सड़क हादसे की सूचना पाकर माैके पर ज्ञानवापुर कोतवाली की पुलिस भी पहुंच गई। घायलों को अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने पत्नी को मृत घोषित कर दिया। वहीं, पति की हालत गंभीर बताई गई है।
विस्तार
Road Accident in Bhadohi: ज्ञानपुर कोतवाली के असनाव बाजार में बुधवार की दोपहर ट्रैक्टर की चपेट में आकर महुलर दुबार, मिर्जापुर निवासी प्रेमा देवी (40) की मौत हो गई। वहीं, बाइक चला रहे उनके पति विश्राम मौर्य (44) गंभीर रूप से घायल हो गए। पति-पत्नी कटेबना, लक्ष्मणपट्टी में अपने रिश्तेदार के यहां वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आ रहे थे।
मिर्जापुर के महुलर दुबार निवासी विश्राम मौर्य (44) अपनी पत्नी प्रेमा देवी को लेकर भदोही कोतवाली के कटेबना लक्ष्मणपट्टी में अपने ससुराल में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के लिए आ रहे थे।
इस बीच, बभनौटी-ज्ञानपुर रोड पर स्थित असनाव बाजार में वे पहुंचे ही थे कि इस बीच तेज गति से एक ट्रैक्टर चालक बगल से निकला और उनकी बाइक उसमें टच हो गई। घटना में विश्राम मौर्य सड़क के दूसरी ओर गिर गए।
परिजनों में मचा कोहराम
वहीं, प्रेमा देवी सड़क की तरफ गिर गई और ट्रैक्टर के पिछले पहिए की चपेट में आ गई। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। इधर, शादी वाले घर में भी मातम पसर गया। परिजन आनन-फानन में घटनास्थल की तरफ पहुंचे।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल विश्राम मौर्य का इलाज भदोही के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। मृतका के भाई अवधेश कुमार मौर्य ने ट्रैक्टर चालक नरेश कुमार निवासी मल्लूपुर के खिलाफ तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि तहरीर मिली है। मुकदमा दर्ज किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।