{"_id":"692df114bc3fac0e4b0ede7e","slug":"24-entrepreneurs-signed-mous-worth-rs-878-crore-after-purchasing-land-baghpat-news-c-28-1-bag1001-142783-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Baghpat News: जमीन खरीदकर 24 उद्यमियों ने 878 करोड़ रुपये के एमओयू साइन किए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baghpat News: जमीन खरीदकर 24 उद्यमियों ने 878 करोड़ रुपये के एमओयू साइन किए
विज्ञापन
विज्ञापन
बागपत। जिले में उद्योगों में निवेश कराने के लिए ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 5.0 के तहत तीन हजार करोड़ रुपये का लक्ष्य मिला है। इसमें 24 उद्यमियों ने जमीन खरीदने के बाद 878 करोड़ रुपये के एमओयू साइन कर लिए। अब जनवरी 2026 में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का कार्यक्रम भी हो सकता। इसके चलते जिले के अधिकारी पहले ही लक्ष्य पूरा करने में जुट गए हैं।
ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 5.0 के तहत तीन हजार करोड़ रुपये के औद्योगिक निवेश के लक्ष्य में महिला उद्यमियों के लिए विशेष छूट दी गई है। इसमें उद्योग के लिए जमीन खरीदने पर महिला उद्यमियों को शत फीसदी स्टांप शुल्क में छूट मिलेगी और पुरुष उद्यमियों को 75 फीसदी ही छूट दी जाएगी। इससे महिला उद्यमियों को आगे लाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। उद्योग विभाग के अफसरों ने लक्ष्य के अनुसार निवेश कराने पर काम शुरू कर दिया। इसमें जिले में 24 नए उद्यमियों ने अपने उद्योग स्थापित करने की इच्छा जताई। साथ ही पहले से ही जमीन खरीदने के बारे में बताया। 15 उद्यमियों ने 878 करोड़ रुपये का एमओयू भी साइन कर लिया।
- वर्ष 2026 में शुरू होंगी दो बड़ी फैक्टरियां
वर्ष 2026 में जिले में दो बड़ी फैक्टरियां शुरू होने वाली है। इसमें बिम्बो बेकरी और अमूल प्लांट का काम चल रहा है। दोनों फैक्टरियां शुरू होने से हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा। इससे युवाओं को दूसरे जिलों में जाने से राहत मिलेगी।
-- इन्होंने किए एमओयू साइन
जिले में आरएस अवियाम एनर्जी प्राइवेट लिमिटिड ने 300 करोड़ रुपये, शुभम सचदेवा ने 131 करोड़, एसडीसी जैन इंफ्राटेक एलएलपी ने 70.84 करोड़, वी इंडस्ट्रीज इको प्राइवेट लिमिटेड ने 35 करोड़, रिद्धि-सिद्धि होटल एंड रिजोर्ट 20 करोड़ रुपये, ओशो पैकिंग ने 10 करोड़ रुपये का एमओयू साइन किया।
- वर्जन-जनवरी माह में ग्राउंड ब्रेकिंग ग्राउंड सेरेमनी-5.0 का कार्यक्रम हो सकता है। शासन से मिले लक्ष्य में 878 करोड़ रुपये के एमओयू साइन हो चुके हैं। लक्ष्य पूरा करने के लिए उद्यमियों से वार्ता चल रही है। - अर्चना तिवारी, उपायुक्त उद्योग
Trending Videos
ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 5.0 के तहत तीन हजार करोड़ रुपये के औद्योगिक निवेश के लक्ष्य में महिला उद्यमियों के लिए विशेष छूट दी गई है। इसमें उद्योग के लिए जमीन खरीदने पर महिला उद्यमियों को शत फीसदी स्टांप शुल्क में छूट मिलेगी और पुरुष उद्यमियों को 75 फीसदी ही छूट दी जाएगी। इससे महिला उद्यमियों को आगे लाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। उद्योग विभाग के अफसरों ने लक्ष्य के अनुसार निवेश कराने पर काम शुरू कर दिया। इसमें जिले में 24 नए उद्यमियों ने अपने उद्योग स्थापित करने की इच्छा जताई। साथ ही पहले से ही जमीन खरीदने के बारे में बताया। 15 उद्यमियों ने 878 करोड़ रुपये का एमओयू भी साइन कर लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
- वर्ष 2026 में शुरू होंगी दो बड़ी फैक्टरियां
वर्ष 2026 में जिले में दो बड़ी फैक्टरियां शुरू होने वाली है। इसमें बिम्बो बेकरी और अमूल प्लांट का काम चल रहा है। दोनों फैक्टरियां शुरू होने से हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा। इससे युवाओं को दूसरे जिलों में जाने से राहत मिलेगी।
जिले में आरएस अवियाम एनर्जी प्राइवेट लिमिटिड ने 300 करोड़ रुपये, शुभम सचदेवा ने 131 करोड़, एसडीसी जैन इंफ्राटेक एलएलपी ने 70.84 करोड़, वी इंडस्ट्रीज इको प्राइवेट लिमिटेड ने 35 करोड़, रिद्धि-सिद्धि होटल एंड रिजोर्ट 20 करोड़ रुपये, ओशो पैकिंग ने 10 करोड़ रुपये का एमओयू साइन किया।
- वर्जन-जनवरी माह में ग्राउंड ब्रेकिंग ग्राउंड सेरेमनी-5.0 का कार्यक्रम हो सकता है। शासन से मिले लक्ष्य में 878 करोड़ रुपये के एमओयू साइन हो चुके हैं। लक्ष्य पूरा करने के लिए उद्यमियों से वार्ता चल रही है। - अर्चना तिवारी, उपायुक्त उद्योग