{"_id":"6914e1feebb34930b7072a3b","slug":"300-daughters-will-be-married-today-preparations-complete-baghpat-news-c-28-1-bpt1002-141757-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Baghpat News: आज 300 बेटियों की होगी शादी, तैयारी पूरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baghpat News: आज 300 बेटियों की होगी शादी, तैयारी पूरी
विज्ञापन
विज्ञापन
- शहर के चमरावल रोड स्थित इंद्रदेव इंस्टीट्यूट में कराया जाएगा सामूहिक विवाह
संवाद न्यूज एजेंसी
बागपत। शहर के चमरावल रोड स्थित इंद्रदेव इंस्टीट्यूट में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत बृहस्पतिवार को 300 बेटियों का विवाह कराया जाएगा। वहां अलग-अलग ब्लॉक व नगर पालिका के स्टॉल लगाए गए हैं, ताकि नवविवाहित जोड़ों को सामान दिया जा सके।
शहर के चमरावल रोड स्थित इंद्रदेव इंस्टीट्यूट में बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत बेटियों की शादी होगी। इसके लिए समाज कल्याण विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है। प्रभारी जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्योति शर्मा ने बताया कि 300 बेटियों की शादी का बजट शासन से आ गया है और आवेदन 550 से अधिक आए हैं। योजना में 300 बेटियों की शादी कराई जाएगी। शादी समारोह धूमधाम से संपन्न कराया जाएगा। बेटियों को परिणय सूत्र में बंधने के बाद उपहार भी दिए जाएंगे।
--
इस तरह आए आवेदन
ब्लॉक- संख्या
बागपत-35
बड़ौत-50
बिनौली-45
छपरौली-30
खेकड़ा-35
पिलाना-30
-- नगर निकाय- संख्या
बागपत- 14
बड़ौत- 20
खेकड़ा- 10
छपरौली-6
दोघट-5
टीकरी-5
अग्रवाल मंडी टटीरी-5
अमीनगर सराय-5
रटौल-5
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
बागपत। शहर के चमरावल रोड स्थित इंद्रदेव इंस्टीट्यूट में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत बृहस्पतिवार को 300 बेटियों का विवाह कराया जाएगा। वहां अलग-अलग ब्लॉक व नगर पालिका के स्टॉल लगाए गए हैं, ताकि नवविवाहित जोड़ों को सामान दिया जा सके।
शहर के चमरावल रोड स्थित इंद्रदेव इंस्टीट्यूट में बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत बेटियों की शादी होगी। इसके लिए समाज कल्याण विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है। प्रभारी जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्योति शर्मा ने बताया कि 300 बेटियों की शादी का बजट शासन से आ गया है और आवेदन 550 से अधिक आए हैं। योजना में 300 बेटियों की शादी कराई जाएगी। शादी समारोह धूमधाम से संपन्न कराया जाएगा। बेटियों को परिणय सूत्र में बंधने के बाद उपहार भी दिए जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस तरह आए आवेदन
ब्लॉक- संख्या
बागपत-35
बड़ौत-50
बिनौली-45
छपरौली-30
खेकड़ा-35
पिलाना-30
बागपत- 14
बड़ौत- 20
खेकड़ा- 10
छपरौली-6
दोघट-5
टीकरी-5
अग्रवाल मंडी टटीरी-5
अमीनगर सराय-5
रटौल-5