{"_id":"691638f149fcc1a18b0911f6","slug":"jayant-will-build-a-squash-court-in-shamli-and-an-indoor-stadium-in-bulandshahr-baghpat-news-c-28-1-smrt1010-141819-2025-11-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Baghpat News: शामली में स्क्वैश कोर्ट और बुलंदशहर में इंडोर स्टेडियम बनवाएंगे जयंत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baghpat News: शामली में स्क्वैश कोर्ट और बुलंदशहर में इंडोर स्टेडियम बनवाएंगे जयंत
विज्ञापन
विज्ञापन
- गौतमबुद्धनगर के दनकौर के किसान इंटर कॉलेज में रेसलिंग हॉल भी बनवाया जाएगा
- केंद्रीय राज्यमंत्री चौधरी जयंत सिंह ने तीनों जगह के लिए पौने तीन करोड़ रुपये जारी किए
संवाद न्यूज एजेंसी
बागपत। केंद्रीय राज्यमंत्री चौधरी जयंत सिंह की निधि से शामली में स्क्वैश कोर्ट और बुलंदशहर में इंडोर स्टेडियम बनाया जाएगा। इनके साथ ही गौतमबुद्धनगर के दनकौर के किसान इंटर कॉलेज में रेसलिंग हॉल भी बनवाया जाएगा। इनके लिए जयंत ने निधि के पौने तीन करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं।
राज्यसभा सदस्य बनने के बाद चौधरी जयंत सिंह ने बागपत को अपना नोडल जिला बनाया था। जिससे उनकी राज्यसभा सदस्य की निधि का पैसा यहां आ सके और उसके बाद उसे खर्च किया जा सके। उनकी निधि के करीब आठ करोड़ बाकी थे, इसको खर्च करने के लिए उन्होंने पौने तीन करोड़ रुपये के प्रस्ताव दिए।
इनमें शामली के जवाहर नवोदय विद्यालय में 35 लाख रुपये से स्क्वैश कोर्ट बनवाने का प्रस्ताव है। बुलंदशहर के स्याना में 90 लाख रुपये से मल्टीपर्पज इंडोर स्टेडियम बनवाने का प्रस्ताव है। इस तरह ही गौतमबुद्धनगर के दनकौर में किसान इंटर कॉलेज में डेढ़ करोड़ रुपये से रेसलिंग हॉल बनवाने का प्रस्ताव दिया।
यह प्रस्ताव मिलने के बाद एस्टीमेट तैयार किए गए और उनको मंजूरी मिलने के बाद चौधरी जयंत सिंह ने रुपये जारी कर दिए। अब इन तीनों जगह जल्द ही कार्य शुरू कराया जाएगा। जिससे खिलाड़ियों को इनका फायदा मिलेगा। इन सभी जगहों पर खिलाड़ियों को अभ्यास करने में परेशानी हो रही थी। इसलिए ही उनकी सुविधा के लिए यह प्रस्ताव दिए गए।
Trending Videos
- केंद्रीय राज्यमंत्री चौधरी जयंत सिंह ने तीनों जगह के लिए पौने तीन करोड़ रुपये जारी किए
संवाद न्यूज एजेंसी
बागपत। केंद्रीय राज्यमंत्री चौधरी जयंत सिंह की निधि से शामली में स्क्वैश कोर्ट और बुलंदशहर में इंडोर स्टेडियम बनाया जाएगा। इनके साथ ही गौतमबुद्धनगर के दनकौर के किसान इंटर कॉलेज में रेसलिंग हॉल भी बनवाया जाएगा। इनके लिए जयंत ने निधि के पौने तीन करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं।
राज्यसभा सदस्य बनने के बाद चौधरी जयंत सिंह ने बागपत को अपना नोडल जिला बनाया था। जिससे उनकी राज्यसभा सदस्य की निधि का पैसा यहां आ सके और उसके बाद उसे खर्च किया जा सके। उनकी निधि के करीब आठ करोड़ बाकी थे, इसको खर्च करने के लिए उन्होंने पौने तीन करोड़ रुपये के प्रस्ताव दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
इनमें शामली के जवाहर नवोदय विद्यालय में 35 लाख रुपये से स्क्वैश कोर्ट बनवाने का प्रस्ताव है। बुलंदशहर के स्याना में 90 लाख रुपये से मल्टीपर्पज इंडोर स्टेडियम बनवाने का प्रस्ताव है। इस तरह ही गौतमबुद्धनगर के दनकौर में किसान इंटर कॉलेज में डेढ़ करोड़ रुपये से रेसलिंग हॉल बनवाने का प्रस्ताव दिया।
यह प्रस्ताव मिलने के बाद एस्टीमेट तैयार किए गए और उनको मंजूरी मिलने के बाद चौधरी जयंत सिंह ने रुपये जारी कर दिए। अब इन तीनों जगह जल्द ही कार्य शुरू कराया जाएगा। जिससे खिलाड़ियों को इनका फायदा मिलेगा। इन सभी जगहों पर खिलाड़ियों को अभ्यास करने में परेशानी हो रही थी। इसलिए ही उनकी सुविधा के लिए यह प्रस्ताव दिए गए।