{"_id":"692df0dfc184534fbc02ccd5","slug":"pura-mahadev-marg-will-be-widened-facilities-at-the-temple-will-be-expanded-divisional-commissioner-baghpat-news-c-28-1-bpt1002-142784-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"पुरामहादेव मार्ग का होगा चौड़ीकरण, मंदिर में सुविधा का किया जाएगा विस्तार : मंडलायुक्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पुरामहादेव मार्ग का होगा चौड़ीकरण, मंदिर में सुविधा का किया जाएगा विस्तार : मंडलायुक्त
विज्ञापन
विज्ञापन
बागपत। कलक्ट्रेट सभागार में सोमवार को समीक्षा बैठक हुई। मंडलायुक्त भानु चंद्र गोस्वामी ने कहा कि पुरा महादेव मंदिर मार्ग का जल्द ही चौड़ीकरण करने के लिए प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। साथ ही मंदिर में सुविधाओं का विस्तार कर श्रद्धालुओं को सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
उन्होंने पुरा महादेव मंदिर में कई लाख रुपये की लागत वाले इस प्रोजेक्ट को विश्व स्तरीय मॉडल पर विकसित करने के निर्देश दिए। कहा कि मंदिर परिसर में बनने वाली वॉल पेंटिंग में धार्मिक व ऐतिहासिक चित्र का उल्लेख किया जाए और इसके लिए डिजिटल तकनीकों का उपयोग किया जाए। मंदिर के इतिहास को समझाने के लिए क्यूआर कोड, इंटरएक्टिव डिस्प्ले और डिजिटल आर्ट की सहायता ली जाए ताकि श्रद्धालुओं को आधुनिक तकनीक से इतिहास की जानकारी मिल सकें।
उन्होंने पुरा महादेव मंदिर मार्ग के चौड़ीकरण के प्रस्ताव तैयार करने को कहा, ताकि कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की दिक्कत न हो सके। मंदिर परिसर में हरित पट्टी और पार्क विकसित करने के निर्देश दिए।
बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कचरा संग्रहण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। सड़क, नाला व नालियों की सफाई रोजाना होनी चाहिए। उन्होंने अग्रवाल मंडी टटीरी नगर पंचायत में निर्माणाधीन मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी (एमआरएफ) को छह महीने बिजली का कनेक्शन नहीं मिलने पर नाराजगी जताते हुए एक सप्ताह में कमी को दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निकायों में 500 मीटर की दूरी पर सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कराने के निर्देश दिए। इस मौके पर डीएम अस्मिता लाल, एडीएम विनीत कुमार उपाध्याय, एडीएम शिव नारायण सिंह, एसडीएम मनीष यादव व एसडीएम ज्योति शर्मा आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
उन्होंने पुरा महादेव मंदिर में कई लाख रुपये की लागत वाले इस प्रोजेक्ट को विश्व स्तरीय मॉडल पर विकसित करने के निर्देश दिए। कहा कि मंदिर परिसर में बनने वाली वॉल पेंटिंग में धार्मिक व ऐतिहासिक चित्र का उल्लेख किया जाए और इसके लिए डिजिटल तकनीकों का उपयोग किया जाए। मंदिर के इतिहास को समझाने के लिए क्यूआर कोड, इंटरएक्टिव डिस्प्ले और डिजिटल आर्ट की सहायता ली जाए ताकि श्रद्धालुओं को आधुनिक तकनीक से इतिहास की जानकारी मिल सकें।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने पुरा महादेव मंदिर मार्ग के चौड़ीकरण के प्रस्ताव तैयार करने को कहा, ताकि कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की दिक्कत न हो सके। मंदिर परिसर में हरित पट्टी और पार्क विकसित करने के निर्देश दिए।
बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कचरा संग्रहण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। सड़क, नाला व नालियों की सफाई रोजाना होनी चाहिए। उन्होंने अग्रवाल मंडी टटीरी नगर पंचायत में निर्माणाधीन मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी (एमआरएफ) को छह महीने बिजली का कनेक्शन नहीं मिलने पर नाराजगी जताते हुए एक सप्ताह में कमी को दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निकायों में 500 मीटर की दूरी पर सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कराने के निर्देश दिए। इस मौके पर डीएम अस्मिता लाल, एडीएम विनीत कुमार उपाध्याय, एडीएम शिव नारायण सिंह, एसडीएम मनीष यादव व एसडीएम ज्योति शर्मा आदि मौजूद रहे।