UP: प्राथमिक विद्यालय में सहपाठी ने बोतल में पेशाब मिलाया, बच्चों ने शिक्षक को बताई सच्चाई-अभिभावकों का हंगामा
बागपत के ढिकौली गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय नंबर-2 में बच्चों की अनुचित शरारत का मामला सामने आया। शिकायत के बाद शिक्षक और पुलिस ने स्थिति संभाली। अभिभावकों व ग्रामीणों ने आरोपित बच्चों को ऐसा करने के लिए उकसाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
विस्तार
बागपत जनपद के ढिकौली गांव के प्राथमिक विद्यालय नंबर-2 में बच्चों की एक गंभीर शरारत का मामला सामने आया। कई दिनों से कुछ बच्चों को अपनी पानी की बोतलों से बदबू आने की शिकायत थी। गुरुवार को बोतल से झाग जैसा पदार्थ दिखने पर बच्चों ने शिक्षक को इसकी जानकारी दी।
पूछताछ में सामने आई सच्चाई
शिक्षक ने जब संबंधित बच्चों से बात की तो उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने बोतल में पेशाब मिलाया था। यह मामला बच्चों की बचकानी लेकिन गंभीर स्तर की शरारत के रूप में सामने आया, जिसकी वजह स्पष्ट नहीं हो सकी।
यह भी पढ़ें: जांच में खुलासा: अस्पताल में मुजम्मिल की नौकरी के जुगाड़ में लगा था डॉ. आदिल, खुद को मिलते थे 5 लाख हर माह
अभिभावकों ने जताई कड़ी नाराजगी
शुक्रवार को यह बात अभिभावकों तक पहुंची तो विद्यालय में हंगामा हो गया। कई अभिभावकों ने स्कूल में पहुंचकर शिकायत की और इस तरह की हरकत कराने या प्रेरित करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की। ग्रामीण राजेंद्र और विकास ने भी कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई।
पुलिस और प्रशासन ने संभाली स्थिति
स्थिति गंभीर होती देख पुलिस विद्यालय पहुंची और लोगों को शांत कराया। पुलिस ने बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों के बयान लेकर मामले को समझा। उधर, कुछ स्थानीय संगठन भी विद्यालय पहुंचे और भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए प्रबंधन को आवश्यक कदम उठाने की बात कही।
स्कूल प्रबंधन सतर्क
विद्यालय प्रशासन ने शिक्षकों को सतर्क रहने और बच्चों को अनुशासन व स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, अभिभावकों को भरोसा दिलाया कि पूरी घटना की जांच की जाएगी और आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।