{"_id":"6913973961dd5f9ec60ef0a5","slug":"the-plaintiff-will-testify-today-in-the-murder-case-of-dhikolis-history-sheeter-praveen-alias-babbu-baghpat-news-c-28-1-bag1001-141675-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Baghpat News: ढिकौली के हिस्ट्रीशीटर प्रवीण उर्फ बब्बू हत्याकांड में आज होगी वादी की गवाही","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baghpat News: ढिकौली के हिस्ट्रीशीटर प्रवीण उर्फ बब्बू हत्याकांड में आज होगी वादी की गवाही
विज्ञापन
विज्ञापन
अदालत से :
- ललितपुर जेल से कचहरी में पेशी पर लाया जाएगा कुख्यात ज्ञानेंद्र ढाका
संवाद न्यूज एजेंसी
बागपत। जिला एवं सत्र न्यायालय में मंगलवार को प्रवीण उर्फ बब्बू हत्याकांड में वादी नवीन ढाका की गवाही नहीं हो सकी। इसमें गवाही के लिए अब बुधवार का दिन नियत किया गया है। इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी कुख्यात ज्ञानेंद्र ढाका को ललितपुर जेल से कचहरी में पेशी पर लाया जाएगा।
ढिकौली गांव में 28 अक्तूबर 2024 की रात में हिस्ट्रीशीटर प्रवीण उर्फ बब्बू की पांच गोलियां मारकर और बलकटी से हमला कर हत्या कर दी गई थी। इसमें मृतक के भाई नवीन ढाका ने गांव के ही हिस्ट्रीशीटर ज्ञानेंद्र ढाका और दो अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने सुनील राठी गिरोह के सदस्य सोनू निवासी तमेलागढ़ी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि हत्यारोपी संजय उर्फ पिंटू ने एक मुकदमे में जमानत तुड़वाकर मेरठ के न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। इसके अलावा कुख्यात ज्ञानेंद्र ढाका को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। हत्याकांड में अरुण लुहारी समेत अन्य आरोपी भी जेल में बंद हैं। कुख्यात ज्ञानेंद्र ढाका को ललितपुर जेल में शिफ्ट कर दिया गया। मुकदमे के वादी और गवाह नवीन ढाका ने बताया कि मंगलवार को गवाही होनी थी। अब बुधवार का दिन नियत किया गया है।
-- धमकी मिलने के बाद पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा
ढिकौली गांव के हिस्ट्रीशीटर प्रवीण उर्फ बब्बू हत्याकांड में वादी और गवाह नवीन ढाका को ज्ञानेंद्र ढाका ने ललितपुर जेल से फोन कर समझौता करने का दबाव बनाया। साथ ही समझौता नहीं करने पर परिवार समेत हत्या करने की धमकी दी थी। इसमें नवीन ढाका ने चांदीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया।
-- गांव के व्यक्ति से मांगी थी प्रधान और बीडीसी पद के दावेदारों की सूची
ललितपुर जेल से फोन कर रंगदारी मांगने, हत्या की धमकी देने के मामले में पुलिस ने जांच की तो पता चला ज्ञानेंद्र ढाका ने 15 लोगों को फोन किया। इसमें एक व्यक्ति को पुलिस ने ट्रेस किया है, जिससे प्रधान और बीडीसी पद के दावेदारों की सूची मांगी गई थी। पुलिस ने उस व्यक्ति से संपर्क किया तो वह भी ज्ञानेंद्र ढाका पर फोन पर धमकी देने का आरोप लगा रहा है।
Trending Videos
- ललितपुर जेल से कचहरी में पेशी पर लाया जाएगा कुख्यात ज्ञानेंद्र ढाका
संवाद न्यूज एजेंसी
बागपत। जिला एवं सत्र न्यायालय में मंगलवार को प्रवीण उर्फ बब्बू हत्याकांड में वादी नवीन ढाका की गवाही नहीं हो सकी। इसमें गवाही के लिए अब बुधवार का दिन नियत किया गया है। इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी कुख्यात ज्ञानेंद्र ढाका को ललितपुर जेल से कचहरी में पेशी पर लाया जाएगा।
ढिकौली गांव में 28 अक्तूबर 2024 की रात में हिस्ट्रीशीटर प्रवीण उर्फ बब्बू की पांच गोलियां मारकर और बलकटी से हमला कर हत्या कर दी गई थी। इसमें मृतक के भाई नवीन ढाका ने गांव के ही हिस्ट्रीशीटर ज्ञानेंद्र ढाका और दो अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने सुनील राठी गिरोह के सदस्य सोनू निवासी तमेलागढ़ी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि हत्यारोपी संजय उर्फ पिंटू ने एक मुकदमे में जमानत तुड़वाकर मेरठ के न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। इसके अलावा कुख्यात ज्ञानेंद्र ढाका को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। हत्याकांड में अरुण लुहारी समेत अन्य आरोपी भी जेल में बंद हैं। कुख्यात ज्ञानेंद्र ढाका को ललितपुर जेल में शिफ्ट कर दिया गया। मुकदमे के वादी और गवाह नवीन ढाका ने बताया कि मंगलवार को गवाही होनी थी। अब बुधवार का दिन नियत किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ढिकौली गांव के हिस्ट्रीशीटर प्रवीण उर्फ बब्बू हत्याकांड में वादी और गवाह नवीन ढाका को ज्ञानेंद्र ढाका ने ललितपुर जेल से फोन कर समझौता करने का दबाव बनाया। साथ ही समझौता नहीं करने पर परिवार समेत हत्या करने की धमकी दी थी। इसमें नवीन ढाका ने चांदीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया।
ललितपुर जेल से फोन कर रंगदारी मांगने, हत्या की धमकी देने के मामले में पुलिस ने जांच की तो पता चला ज्ञानेंद्र ढाका ने 15 लोगों को फोन किया। इसमें एक व्यक्ति को पुलिस ने ट्रेस किया है, जिससे प्रधान और बीडीसी पद के दावेदारों की सूची मांगी गई थी। पुलिस ने उस व्यक्ति से संपर्क किया तो वह भी ज्ञानेंद्र ढाका पर फोन पर धमकी देने का आरोप लगा रहा है।