{"_id":"6914e1d645d8406b780750f2","slug":"the-process-of-recruitment-for-the-vacant-posts-of-anganwadi-and-assistants-has-started-baghpat-news-c-28-1-bpt1002-141722-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Baghpat News: आंगनबाड़ी व सहायिकाओं के खाली पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baghpat News: आंगनबाड़ी व सहायिकाओं के खाली पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू
विज्ञापन
विज्ञापन
- आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 61 तो सहायिका के खाली है 553 पद, 30 नवंबर तक कर सकेंगे आवेदन
- भर्ती होने से ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में बच्चों की सेहत सुधारने में मिलेगी मदद विकास भवन में होगा साक्षात्कार
संवाद न्यूज एजेंसी
बागपत। जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। जिले में 61 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व 553 सहायिका के खाली पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए 30 नवंबर तक आवेदन मांगे गए है और विकास भवन सभागार में साक्षात्कार होगा।
जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 61 व सहायिकाओं के 553 पद खाली पड़े हैं। पूर्व में की गई प्रक्रिया में सिर्फ 150 से अधिक पद भरे गए थे, लेकिन सभी पद भरे नहीं जा सके। अब एक बार फिर से पदों को भरने के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है और शासन से भी हरी झंडी मिल गई है। इन पदों को भरने के लिए जिला कार्यक्रम विभाग ने भी प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिला कार्यक्रम अधिकारी नागेंद्र मिश्रा ने बताया कि पदों को भरने के लिए 30 नवंबर तक आवेदन मांगे गए है। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं का साक्षात्कार किया जाएगा और कार्यालय में आवेदकों को अभिलेख जमा करने होंगे।
- इस तरह खाली हैं पद
ब्लॉक- आंगनबाड़ी- सहायिका
बागपत ग्रामीण- 05- 43
बड़ौत- 08- 230
बिनौली- 09- 76
छपरौली- 07- 57
खेकड़ा- 12-54
पिलाना- 15- 69
बागपत शहर- 05-24
कुल- 61- 553
Trending Videos
- भर्ती होने से ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में बच्चों की सेहत सुधारने में मिलेगी मदद विकास भवन में होगा साक्षात्कार
संवाद न्यूज एजेंसी
बागपत। जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। जिले में 61 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व 553 सहायिका के खाली पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए 30 नवंबर तक आवेदन मांगे गए है और विकास भवन सभागार में साक्षात्कार होगा।
जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 61 व सहायिकाओं के 553 पद खाली पड़े हैं। पूर्व में की गई प्रक्रिया में सिर्फ 150 से अधिक पद भरे गए थे, लेकिन सभी पद भरे नहीं जा सके। अब एक बार फिर से पदों को भरने के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है और शासन से भी हरी झंडी मिल गई है। इन पदों को भरने के लिए जिला कार्यक्रम विभाग ने भी प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिला कार्यक्रम अधिकारी नागेंद्र मिश्रा ने बताया कि पदों को भरने के लिए 30 नवंबर तक आवेदन मांगे गए है। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं का साक्षात्कार किया जाएगा और कार्यालय में आवेदकों को अभिलेख जमा करने होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
- इस तरह खाली हैं पद
ब्लॉक- आंगनबाड़ी- सहायिका
बागपत ग्रामीण- 05- 43
बड़ौत- 08- 230
बिनौली- 09- 76
छपरौली- 07- 57
खेकड़ा- 12-54
पिलाना- 15- 69
बागपत शहर- 05-24
कुल- 61- 553