{"_id":"690274adef2b1371ba05df8f","slug":"54-trainees-did-not-appear-for-the-deled-exam-bahraich-news-c-98-1-bhr1024-138832-2025-10-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahraich News: 54 प्रशिक्षुओं ने नहीं दी डीएलएड परीक्षा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahraich News: 54 प्रशिक्षुओं ने नहीं दी डीएलएड परीक्षा
संवाद न्यूज एजेंसी, बहराइच
Updated Thu, 30 Oct 2025 01:40 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बहराइच/पयागपुर। दो केंद्रों पर बुधवार को गहमागहमी के बीच डीएलएड परीक्षा हुई। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आयोजित परीक्षा में 54 प्रशिक्षु गैरहाजिर रहे।
शहर के महाराज सिंह इंटर कॉलेज और वैद्य भगवानदीन मिश्र गांधी इंटर कॉलेज में बुधवार को पंजीकृत 1911 प्रशिक्षुओं में से 1857 उपस्थित रहे। परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की गई। प्रथम पाली में 618, द्वितीय पाली में 616 तथा तृतीय पाली में 623 प्रशिक्षुओं ने परीक्षा दी। प्रथम पाली में 16, द्वितीय पाली में 21 तथा तृतीय पाली में 17 प्रशिक्षु अनुपस्थित रहे।
डायट प्राचार्य एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा को नकलविहीन व पारदर्शी बनाने के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। उड़न दस्ते के रूप में डायट प्रवक्ताओं को तैनात किया गया है, जो लगातार निगरानी कर रहे हैं।
शहर के महाराज सिंह इंटर कॉलेज और वैद्य भगवानदीन मिश्र गांधी इंटर कॉलेज में बुधवार को पंजीकृत 1911 प्रशिक्षुओं में से 1857 उपस्थित रहे। परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की गई। प्रथम पाली में 618, द्वितीय पाली में 616 तथा तृतीय पाली में 623 प्रशिक्षुओं ने परीक्षा दी। प्रथम पाली में 16, द्वितीय पाली में 21 तथा तृतीय पाली में 17 प्रशिक्षु अनुपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
डायट प्राचार्य एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा को नकलविहीन व पारदर्शी बनाने के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। उड़न दस्ते के रूप में डायट प्रवक्ताओं को तैनात किया गया है, जो लगातार निगरानी कर रहे हैं।