{"_id":"691629069365fcf6ec06f677","slug":"bharthapur-boat-accident-no-trace-of-three-missing-people-found-even-on-the-16th-day-bahraich-news-c-98-1-bhr1024-139639-2025-11-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"भरथापुर नाव हादसा: 16वें दिन भी नहीं मिला लापता तीन लोगों का सुराग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भरथापुर नाव हादसा: 16वें दिन भी नहीं मिला लापता तीन लोगों का सुराग
विज्ञापन
विज्ञापन
बिछिया। भरथापुर नाव हादसे के सोलह दिन बाद भी लापता दो बच्चों और एक नाविक का कोई सुराग नहीं मिल सका है। बृहस्पतिवार को भी लापता लोगों की खबर मिलने की आस में कौड़ियाला नदी तट पर पहुंचे, लेकिन शाम को वे मायूस लौट गए।
29 अक्तूबर की देर शाम गेरुआ नदी में नाव पलटने से आठ लोग लापता हो गए थे। इनमें से पांच शव निकाले जा चुके हैं, जबकि दो बच्चे और एक नाविक का अभी तक पता नहीं चल सका है। उनकी तलाश में प्रशासन की ओर से रेस्क्यू अभियान लगातार जारी है।
बृहस्पतिवार को पीएसी और एसएसबी की टीमों ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर पूरे दिन गेरुआ और कौड़ियाला नदी के किनारों पर तलाशी अभियान चलाया। थानाध्यक्ष सुजौली प्रकाश चंद्र शर्मा ने बताया कि पीएसी टीम की पांच मोटरबोट रोजाना नदी में गश्त कर रही हैं। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर खोज अभियान लगातार जारी रहेगा, जब तक लापता लोगों का पता नहीं चल जाता।
Trending Videos
29 अक्तूबर की देर शाम गेरुआ नदी में नाव पलटने से आठ लोग लापता हो गए थे। इनमें से पांच शव निकाले जा चुके हैं, जबकि दो बच्चे और एक नाविक का अभी तक पता नहीं चल सका है। उनकी तलाश में प्रशासन की ओर से रेस्क्यू अभियान लगातार जारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बृहस्पतिवार को पीएसी और एसएसबी की टीमों ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर पूरे दिन गेरुआ और कौड़ियाला नदी के किनारों पर तलाशी अभियान चलाया। थानाध्यक्ष सुजौली प्रकाश चंद्र शर्मा ने बताया कि पीएसी टीम की पांच मोटरबोट रोजाना नदी में गश्त कर रही हैं। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर खोज अभियान लगातार जारी रहेगा, जब तक लापता लोगों का पता नहीं चल जाता।