{"_id":"69162b11d214bde4ad0b2955","slug":"farmer-dies-in-leopard-attack-in-kakraha-range-bahraich-news-c-98-1-bhr1024-139635-2025-11-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahraich News: ककरहा रेंज में तेंदुए के हमले में किसान की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahraich News: ककरहा रेंज में तेंदुए के हमले में किसान की मौत
विज्ञापन
तेंदुए के हमले में ग्रामीण की मौत के बाद बिलखते परिजन।
- फोटो : तेंदुए के हमले में ग्रामीण की मौत के बाद बिलखते परिजन।
विज्ञापन
मिहींपुरवा। तेंदुए के हमले में बृहस्पतिवार शाम एक किसान की मौत हो गई। ककरहा रेंज में बेझा देवउवन पुरवा निवासी भीखन (55) अपना खेत देखने जा रहा था। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत है और परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वन विभाग ने पगचिह्नों को देखकर तेंदुए के हमले की बात कही है।
कतर्नियाघाट के ककरहा रेंज में बेझा देवउवन पुरवा निवासी भीखन (55) पुत्र सिंहा रोज की तरह बृहस्पतिवार शाम करीब चार बजे खेत की रखवाली के लिए निकले थे। जब वे खरबुजहा पुल के पास पहुंचे, तभी धान के खेत में छिपे तेंदुए ने उन पर अचानक हमला कर दिया। इस दौरान भीखन के चीखने की आवाज सुनकर पास के खेतों में काम कर रहे लोग दौड़े, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। ग्रामीणों ने मौके पर जाकर देखा तो भीखन को मृत अवस्था में पाया।
वन क्षेत्राधिकारी डीपी कनौजिया अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आसपास के क्षेत्र की तलाशी कराई। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर मिले पदचिह्नों से यह स्पष्ट है कि हमला तेंदुए ने ही किया है।
वहीं मुर्तिहा कोतवाली के अमृतपुर चौकी इंचार्ज अमित गुप्ता ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में पिंजरा लगाने और पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग की है।
ग्रामीण बोले- बाघ का हमला था
गांव के कुछ लोगों का कहना है कि हमलावर वन्य जीव बाघ था, जबकि वन विभाग उसे तेंदुआ बता रहा है। वन विभाग ने सटीक जानकारी के लिए घटनास्थल के आसपास कैमरा ट्रैप लगाने की तैयारी शुरू कर दी है ताकि वन्य जीव की पहचान सुनिश्चित की जा सके।
Trending Videos
कतर्नियाघाट के ककरहा रेंज में बेझा देवउवन पुरवा निवासी भीखन (55) पुत्र सिंहा रोज की तरह बृहस्पतिवार शाम करीब चार बजे खेत की रखवाली के लिए निकले थे। जब वे खरबुजहा पुल के पास पहुंचे, तभी धान के खेत में छिपे तेंदुए ने उन पर अचानक हमला कर दिया। इस दौरान भीखन के चीखने की आवाज सुनकर पास के खेतों में काम कर रहे लोग दौड़े, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। ग्रामीणों ने मौके पर जाकर देखा तो भीखन को मृत अवस्था में पाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
वन क्षेत्राधिकारी डीपी कनौजिया अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आसपास के क्षेत्र की तलाशी कराई। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर मिले पदचिह्नों से यह स्पष्ट है कि हमला तेंदुए ने ही किया है।
वहीं मुर्तिहा कोतवाली के अमृतपुर चौकी इंचार्ज अमित गुप्ता ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में पिंजरा लगाने और पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग की है।
ग्रामीण बोले- बाघ का हमला था
गांव के कुछ लोगों का कहना है कि हमलावर वन्य जीव बाघ था, जबकि वन विभाग उसे तेंदुआ बता रहा है। वन विभाग ने सटीक जानकारी के लिए घटनास्थल के आसपास कैमरा ट्रैप लगाने की तैयारी शुरू कर दी है ताकि वन्य जीव की पहचान सुनिश्चित की जा सके।